×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा में घर खरीदने वालों की आंकड़ा बढ़ा, रियल एस्टेट क्षेत्र में 34 प्रतिशत की वृदिध उत्साहजनक

नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : नोएडा-ग्रेटर नोएडा में घर खरीदने वालों की आंकड़ों में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। पिछले तीन महीने के आंकड़ें देखें तो प्रॉपर्टी बाजार में बूम आने का साफ इशारा कर रहे हैं। रियल एस्टेट कारोबार पर नजर रखने वाली संस्था द्वारा जारी आंकड़े बताते हैं पिछले तीन माह में ग्रेटर नोएडा से अधिक नोएडा में घर खरीदारों की संख्या में इजाफा हुआ है।
रियल एस्टेट में 34 प्रतिशत तक की वृद्धि
रियल एस्टेट के कारोबार का डाटा कलेक्ट करने वाली एजेंसी प्रॉपटेक संस्थान स्क्वॉयर यार्ड्स की रिपोर्ट के अनुसार, नोएडा और ग्रेटर नोएडा के रियल एस्टेट सेक्टर में जुलाई-सितंबर 2024 की अवधि के दौरान 6,328 करोड़ रुपये से घरों की खरीद-फरोख्त कारोबार हुआ। इसी अवधि में पिछले साल की तुलना में यह 34 प्रतिशत की बढ़ोतरी साफ प्रदर्शित कर रहा है।
नोएडा में घर की बिक्री में 62 प्रतिशत की वृद्धि
पिछले तीन माह का डेटा देखने से पता चलता है कि नोएडा में घर बिक्री मूल्य में 62% की वार्षिक वृद्धि हासिल की वहीं, जबकि ग्रेटर नोएडा में 13% की वृद्धि हुई। इस अवधि में नोएडा व ग्रेटर नोएडा में संयुक्त रूप से लगभग 8,130 संपत्तियों का पंजीकरण कराया गया है। यह पिछले वर्ष की तुलना में 6% अधिक है। प्रॉपटेक संस्थान के अनुसार वर्ष 2023 में इसी अवधि में नोएडा और ग्रेटर नोएडा में 7,693 सम्पत्तियों का रजिस्ट्रेशन कराया गया था।
पंजीकरण महानिरीक्षक के इसके डेटा शेयर क‍रए हैं। इनके अनुसार ग्रेटर नोएडा की इस तिमाही के दौरान रियल एस्टेट के हुए कारोबार में सबसे अधिक 62 प्रतिशत की हिस्सेदारी है।

न्यू नोएडा बसाने की योजना से आने वाले दिनों में प्रॉपर्टी की कीमतों में और उछाल आने की संभावना दिखाई दे रही है। नोएडा विकास प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण और यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण काफी तेजी से इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार कर रहा है। कई नई परियोजनाएं लांच की गई हैं। यमुना विकास प्राधिकरण ने हाल ही में हाउसिंग प्लॉट की भी योजना लांच की है। इसमें एक स्कीम में आवेदन की तिथि 30 नवंबर है। इ प्रॉपर्टी बाजार में बूम आने का साफ इशारा कर रहे हैं। इसमें जिस तरह से लोगों ने रुचि दिखाई है, उससे रियल एस्टेट कारोबारी और प्रमोटर भी काफी उत्साहित हैं।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close