शीर्ष उद्यमी गौतम अदाणी पर अमेरिका में लगा 2236 करोड़ की रिश्वत देने का आरोप, शेयर औंधे मुंह गिरे
नई दिल्ली (एजेंसी/फेडरल भारत) : दुनिया के शीर्ष उद्यमियों में शुमार गौतम अदाणी पर अमेरिका में अपनी कंपनी को कॉन्ट्रेक्ट दिलाने के लिए 265 मिलियन डॉलर (लगभग 2236 करोड़) की रिश्वत देने और फिर इसे छिपाने का आरोप लगा है। इसका असर अमेरिका से लेकर भारत तक नजर आया। एक ओर इस मामले में विपक्ष ने केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है, वहीं, दूसरी तरफ शेयर बाजार पर इसका बुरा असर हुआ है।
क्या है अदाणी पर आरोप
सीएनएन सहित अन्य समाचार एजेंसियों की रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अदाणी और उनके भतीजे सागर पर 2020- 2024 के बीच 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर से अधिक की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। उन्होंने ऐसा एक एनर्जी कॉन्ट्रेक्ट हासिल करने के लिए किया जिससे अदाणी ग्रुप को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर से ज्यादा का मुनाफा हो सकता था। वहीं, अमेरिकी अभियोजकों ने आरोप लगाया कि यह बात अमेरिकी बैंकों और निवेशकों से छुपाई गई।
औंधे मुंह गिरे शेयर
शेयर मार्केट में निवेश करने वालों के लिए यह खबर बेहद निराश करने वाली रही। गुरुवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अदाणी ग्रुप के शेयरों में तेज गिरावट देखने को मिली। अदाणी एनर्जी और अदाणी एंटरप्राइजेज में 20 फीसदी की गिरावट आई। दरअसल, गौतम अदाणी पर अमेरिकी अभियोजकों ने 250 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वत देने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सालों पुराने एक प्रोजेक्ट को लेकर गौतम अदाणी पर इस तरह के आरोप लगाए गए हैं।
इन शेयरों में दिखी गिरावट
अदाणी ग्रुप प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज और अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस के शेयरों में 20 फीसदी की गिरावट आई। वहीं, अदाणी ग्रीन एनर्जी में 19.17 फीसदी की गिरावट, अदाणी टोटल गैस में 18.14 फीसदी की गिरावट और अदाणी पावर में 17.79 फीसदी की गिरावट आई. इसके अलावा अदाणी पोर्ट्स में 15 फीसदी की गिरावट आई।