×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्ट

सीईओ ने उद्यानों का किया निरीक्षण : रखरखाव में मिली कमी, कांट्रेक्टर पर लगाया 5 लाख रुपये का जुर्माना

Noida News : नोएडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम ने ने विभिन्न पार्कों और उद्यानिक कार्यों का भौतिक निरीक्षण किया। इस दौरान अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (वी.टी.), निदेशक उद्यान और उद्यान विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान, सेक्टर-30 और 36 के पार्कों में उद्यानिक कार्यों के रख-रखाव में कई कमियां पाई गईं। बता दें इन पार्कों के अनुरक्षण कार्य की जिम्मेदारी संविदाकार एम.के. लैण्डस्कैपर एण्ड नर्सरी को दी गई थी। यह कार्य निविदा के माध्यम से आवंटित हुआ था, लेकिन इसके अनुरक्षण में गड़बड़ियां पाई गईं। सीईओ ने निर्देश दिया कि निविदा की शर्तों के अनुसार संबंधित संविदाकार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जाए।

 उपस्थिति अब Faceapp के माध्यम से की जाएगी
इसके अतिरिक्त, उद्यान विभाग में काम कर रहे सभी संविदाकारों को निर्देश दिया गया कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनके द्वारा कार्यरत सभी उद्यान कर्मियों और सुपरवाइजर की एक सूची तैयार की जाए। साथ ही, कर्मियों की उपस्थिति अब Faceapp के माध्यम से की जाएगी और अनुपस्थिति की स्थिति में संबंधित संविदाकार से जुर्माना वसूला जाएगा।

Waste to Wonder’ का भी निरीक्षण
महामाया फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन ‘Waste to Wonder’ परियोजना का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर पाया गया कि परियोजना का सौंदर्यीकरण प्राकृतिक रूप में नहीं किया गया है। सीईओ ने निर्देशित किया कि इस स्थान को प्राकृतिक जंगल की तरह विकसित किया जाए, जिसमें आधुनिक Sound and Light Effect के साथ-साथ हरित क्षेत्र और सुंदर शिल्पकला (Sculpture) भी हो, जिससे इसे देखकर लोगों को प्राकृतिक जंगल का अनुभव हो।

संविदाकार पर 5 लाख रुपये का जुर्माना
सेक्टर-91 स्थित औषधि पार्क का भी निरीक्षण किया गया। यहां पाया गया कि संविदाकार द्वारा अनुरक्षण कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा है और औषधि पौधों की संख्या बहुत कम पाई गई, साथ ही पौधों के नाम की पट्टिकाएं भी नहीं लगाई गई थीं। सीईओ ने आदेश दिया कि संबंधित संविदाकार को यह कार्य शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया जाए और 5 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जाए। इसके अलावा, पार्क में स्थित कियोस्क की स्थिति भी खराब पाई गई, जिसके सुधार के लिए आदेश दिए गए। पार्क में स्थित फूड प्लाजा हॉल को नर्सरी के रूप में विकसित करने और पार्क में कैफेटेरिया लगाने की भी योजना बनाई गई है।

Chrysanthemum Show की तैयारी शुरू
सीईओ महोदय ने दिसंबर में प्रस्तावित ‘Chrysanthemum Show’ (गुलदाउदी शो) की तैयारियां शीघ्र शुरू करने के आदेश दिए और नोएडा क्षेत्र के सभी पार्कों में ग्रीन वेस्ट के लिए कम्पोस्ट पिट बनाने की दिशा में भी कदम उठाने के निर्देश दिए, ताकि पार्कों से निकलने वाले उद्यानिकी कूड़े को एकत्रित किया जा सके।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close