×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा में हर्ष आतिशबाजी से शहर की हवा में घोला जा रहा है जहर, डीएम से रोक की मांग

नोएडा (FB News) : प्रदूषण की निरंतर खराब स्थित और जहरीली हवा के कारण नोएडा-ग्रेटर नोएडा में  ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप-4) लागू है। प्राधिकरण और प्रशासन लगातार प्रदूषण का स्तर सही रखने के प्रयास में जुटे हैं, इसके बावजूद शाही-ब्याह के सीजन में हर्ष आतिशबाजी करके लोग शहर की हवा को जहरीला बनाने में लगे हैं। सेक्टर 34 स्थित अरावली अपार्टमेंट की आरडब्ल्यू ने डीएम को पत्र लिखकर हर्ष आतिशबाजी पर तत्काल रोक लगाए जाने की मांग की है।


डीएम को लिखा कारवाई के लिए पत्र
अरावली अपार्टमेंट की आरडब्लूए अध्यक्ष धर्मेन्द्र शर्मा ने बताया कि  वर्तमान में वायु प्रदूषण नोएडा में ख़तरनाक स्तर पर चल रहा है और नियंत्रण के लिए ग्रेप-4 भी लागू किया गया है, लेकिन देखा जा रहा है कि वर्तमान में शादी का सीजन होने की वजह से प्रत्येक दिन सैकड़ों कार्यक्रम हो रहे हैं और इन कार्यक्रमों में शाम से लेकर रात तक अनियंत्रित आतिशबाजी हो रही है, जिससे काफ़ी अधिक वायु प्रदूषण हो रहा है। साथ ही आए दिन हर्ष आतिशबाजी के कारण लड़ाई झगड़े हो रहे हैं। लोग झुलस रहे हैं और काफी लोग इसकी चपेट में भी आ चुके हैं। उन्होंने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि जनहित में हर्ष आतिशबाजी पर तत्काल रोक लगाए जाने की बहुत आवश्यकता है जिससे बढ़ते वायु प्रदूषण को रोका जा सके और जानमाल की हानि ना हो।
किस-किस पर प्रतिबंध
ग्रेप-4 के तहत सड़क निर्माण, ड्रिलिंग, बोरिंग, खुदाई और स्टोन क्रशर जैसे कार्यों पर सख्त प्रतिबंध है। इसके अलावा कच्ची सड़कों पर वाहन आवागमन और निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगाई गई है। शहर के विभिन्न हिस्सों में इन नियमों का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। यूपी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और प्राधिकरण के दावों के विपरीत हमारी पड़ताल में कई स्थानों पर प्रतिबंधित गतिविधियां जारी पाई गईं।नोएडा में 500 के पार हो गया था एक्यूआइ
नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 के पार तक पहुंच गया था जो “अत्यंत गंभीर” श्रेणी में आता है। हालांकि, अब इसमें मामूली सुधार हुआ है लेकिन स्थिति अभी भी चिंताजनक है। ग्रेप-4 लागू होने के साथ प्रदूषण नियंत्रण के लिए नियमों को और सख्त किया गया है। इन नियमों के तहत धूल और प्रदूषण फैलाने वाले सभी निर्माण कार्यों पर पूरी तरह से पाबंदी है। इसके बावजूद नोएडा के भंगेल, बरौला और छलेरा सहित अन्य कई गांव और सेक्टर 107 और सेक्टर 110 जैसे इलाकों में निर्माण कार्य जारी है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close