पुलिस झंडा दिवस : ध्वज की गरिमा बनाए रखने को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करें कर्त्वय पालन
नोएडा (FBNews): गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की आयुक्त लक्ष्मी सिंह ने पुलिस झंडा दिवस ध्वजारोहण करके पुलिसकर्मियों को अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए पुलिस ध्वज की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। जिले के सभी थानो, डीसीपी आफिसों, ट्रैफिक पुलिस, साइबर क्राइम सेल में भी संबंधित अधिकारियों ने ध्वजारोहण किया।
ईमानदारी से करें कर्तव्यों का पालन : सीपी लक्ष्मी सिंह
पुलिस मुख्यालय में आयोजित समारोह में शनिवार को ध्वजरोहण के बाद सीपी लक्ष्मी सिंह ने सलामी ली। इस मौके पर पुलिस कर्मियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का ध्वज सत्य और निष्ठा का प्रतीक है। पुलिस बल का दायित्व है कि वह समाज में अंवाछनीय गतिविधियों के खात्मे के साथ ही अपनी ड्यूटी की ईमानदारी और निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। उन्होंने इस मौके पर डीजीपी का संदेश पढ़कर सुनाया। समारोह में एडीसीपी शिवहरि मीणा, नोएडा सेंट्रल के डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी, ग्रेटर नोएडा डीसीपी साद मियां खां, नोएडा जोन के डीसीपी रामबदन सिंह और सहायक पुलिस उपायुक्त व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।
सत्य और निष्ठा के प्रतीक है पुलिस ध्वज
भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पं. जवाहार लाल नेहरु द्वारा 23 नवंबर 1952 को सत्य और निष्ठा के प्रतीक लाल और नीले रंग का ध्वज उप्र पुलिस को प्रदान किया गया था। इसके उपलक्ष्य में उप्र में 23 नवंबर को पुलिस झंडा दिवस मनाया जाता है। यह जोश एव उत्साह के साथ कर्तव्यपालन के लिए प्रेरित करता है।