×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्ट

New office of Noida Authority : नोएडा अथॉरिटी के नए दफ्तर की एक झलक, काम करने से लेकर अधिकारियों के रहने तक की होगी सुविधा

Noida News : नोएडा के सेक्टर 96 में नोएडा अथॉरिटी के नए दफ्तर का निर्माण अब अपने अंतिम चरण में है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 303 करोड़ 92 लाख रुपये है। खास बात यह है कि इस नए कार्यालय परिसर में अधिकारियों के लिए अलग-अलग बिल्डिंगों में ऑफिस और रहने की सुविधा दी जाएगी। इस से अधिकारियों को समय की बचत होगी और वे अपना अधिक समय काम पर लगा पाएंगे, क्योंकि उन्हें रोज़ाना लंबी दूरी तय करने की जरूरत नहीं होगी।


अधिकारियों के रहने की सुविधा भी होगी
नोएडा अथॉरिटी का नया दफ्तर 6 एकड़ की जमीन पर बनेगा, जो सेक्टर-96 में स्थित है। इस नए ऑफिस में एक बिल्डिंग में अधिकारियों के दफ्तर होंगे, जबकि दूसरी बिल्डिंग में उनकी रहने की व्यवस्था की जाएगी। अधिकारियों को दफ्तर के पास ही रहने की सुविधा मिलने से उन्हें आने-जाने का समय बच सकेगा, जिससे वे अधिक समय काम में लगा सकेंगे। निर्माण कार्य के पूरा होने के बाद सेक्टर-6 स्थित मौजूदा दफ्तर को इस नए ऑफिस में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को मार्च 2025 तक पूरा किए जाने की संभावना है, हालांकि ग्रैप-4 के चलते निर्माण कार्य में कुछ विलंब हो रहा है।

आधुनिक सुविधाएं होंगी उपलब्ध
नए दफ्तर में पार्किंग, गार्डन, और एक स्मार्ट पुल जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन सुविधाओं से न केवल अधिकारियों को सुविधा होगी, बल्कि परिसर में काम करने वाले कर्मचारियों और आगंतुकों को भी आराम मिलेगा। साथ ही, दफ्तर परिसर को पूरी तरह से सुगम और कार्यकुशल बनाने के लिए समुचित प्रबंध किए जाएंगे।
नए दफ्तर के निर्माण में आया था विघ्न
नोएडा अथॉरिटी के नए कार्यालय भवन का निर्माण 2014 में शुरू हुआ था। हालांकि, यह काम कुछ सालों के लिए रुक गया था। 2023 में, नोएडा अथॉरिटी के सीईओ डॉ. लोकेश एम के निरीक्षण के दौरान भवन की संरचना में कुछ खामियां पाई गईं। विशेष रूप से, करीब 200 खंभे कमजोर पाए गए थे। इसके बाद, आईआईटी से जांच कराई गई और रिपोर्ट के आधार पर इन खंभों की मजबूती बढ़ाने के लिए एस्टीमेट तैयार किया गया। आईआईटी से मंजूरी मिलने के बाद काम फिर से शुरू हुआ और टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी गई।

नए दफ्तर से नोएडा में प्रगति की नई राह
इस नए दफ्तर के निर्माण से नोएडा में प्रशासनिक कार्यों में सुधार होने की उम्मीद है। अधिकारियों को एक बेहतर और आधुनिक कार्यस्थल मिलेगा, जिससे वे अपनी जिम्मेदारियों को अधिक कुशलता से निभा सकेंगे। इसके साथ ही, इस दफ्तर में आने वाली सुविधाओं से नोएडा के विकास कार्यों में भी तेजी आने की संभावना है।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close