×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आवासीय भूखण्ड योजना 2024 : ई-ऑक्शन की प्रक्रिया में 786 आवेदक हुए शामिल, उच्च बोली लगाने वालों को मिला सपनों का घर

Noida News : नोएडा प्राधिकरण द्वारा विभिन्न सेक्टरों में उपलब्ध रिक्त आवासीय भूखण्डों के आवंटन हेतु आवासीय भूखण्ड योजना 2024 लाई गई थी। इसमें कई लोगों ने आवेदन किया था, 22 और 25 नवंबर को इस योजना के 25 भूखण्डों की ई-ऑक्शन प्रक्रिया सफलता पूर्वक पूरी की गई। जिसमें 786 आवेदकों को भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ।

ई-ऑक्शन में सफल बोलीदाता चयनित
बता दें इस आवासीय भूखण्ड योजना के लिए 03 अक्टूबर 2024 से 25 अक्टूबर 2024 तक आवेदन आमंत्रित किए गए थे। आवेदकों द्वारा जमा किए गए ईएमडी और अन्य संबंधित दस्तावेजों की जांच के बाद, 786 अर्ह आवेदकों को ई-ऑक्शन में सम्मिलित होने का अवसर मिला। ई-ऑक्शन के दौरान उच्चतम बोली लगाने वाले आवेदकों का चयन किया गया और उन्हें भूखण्डों के आवंटन हेतु सफल घोषित किया गया।

112.50 वर्ग मीटर से लेकर 390 वर्ग मीटर तक के भूखण्ड
इस योजना के तहत निकाले गए भूखण्डों का क्षेत्रफल 112.50 वर्ग मीटर से लेकर 390 वर्ग मीटर तक था। सभी भूखण्डों की ई-बिडिंग प्रक्रिया 25 नवंबर 2023 को पूरी हो गई, और अब सफल आवेदकों को शीघ्र आवंटन पत्र जारी किए जाएंगे।

आवंटन प्रक्रिया की पारदर्शिता और सफलता
नोएडा प्राधिकरण की इस ई-ऑक्शन प्रक्रिया से यह साफ हो गया है कि भूखण्डों के आवंटन में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की गई है। उच्चतम बोली लगाने वाले आवेदकों को उनके द्वारा चुने गए भूखण्डों का आवंटन शीघ्र किया जाएगा।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close