×
नोएडानोएडा वेस्ट

वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ प्राधिकरण सख्त : लोजिक्स सिटी डेवलपर्स पर E.O.W में शिकायत दर्ज, मामले IBBI को भी भेजे गए

Noida News : भूमि आवंटन और वित्तीय अनियमितताओं के खिलाफ नोएडा प्राधिकरण सख्त कदम उठा रही है। वित्तीय अनियमितताओं में शामिल डेवलपर्स के खिलाफ प्राधिकरण एक्शन ले रही है। इसी कड़ी में मैसर्स लोजिक्स सिटी डेवलपर्स प्रा० लि. के खिलाफ भी प्राधिकरण ने कार्रवाई की है। लोजिक्स सिटी डेवलपर्स की शिकायत आर्थिक अपराध शाखा (E.O.W.), दिल्ली में की गई है, वहीं इसकी जानकारी Insolvency & Bankruptcy Board of India (IBBI) को भी भेजी गई है।

क्या है पूरा मामला
बता दें मैसर्स लोजिक्स सिटी डेवलपर्स प्रा० लि. द्वारा नोएडा के सेक्टर-143 स्थित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-2 (Blossom Zest) के संबंध में कई विसंगतियों का खुलासा हुआ। यह भूखण्ड आवंटी को 08 अप्रैल 2011 को आवंटित किया गया था और 14 जून 2011 को कब्जा भी दे दिया गया था। हालांकि, आवंटी ने निर्धारित देय राशि का भुगतान नहीं किया और समय-समय पर जारी किए गए नोटिसों का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ा।

इसके साथ ही परियोजना के प्रमोटर्स द्वारा फ्लैट्स बेचकर तृतीय पक्षीय अधिकार सृजित किए गए और परियोजना से प्राप्त धनराशि को प्राधिकरण में जमा न कराते हुए अन्यत्र उपयोग किया गया, जिसके कारण फ्लैट बायर्स को परेशानी और प्राधिकरण को वित्तीय नुकसान हुआ।

डेवलपर्स पर गिरी गाज
इन अनियमितताओं के कारण, प्राधिकरण ने 25 नवम्बर 2024 को आर्थिक अपराध शाखा (E.O.W.), दिल्ली के समक्ष शिकायत दर्ज कराई और मामले की जांच करने की अपील की है।

दो अन्य परियोजनाओं की जांच
इसके अलावा, दो अन्य ग्रुप हाउसिंग परियोजनाओं – मैसर्स श्री सी प्रोजेक्टस प्रा० लि. द्वारा आवंटित भूखण्ड संख्या जीएच-1ए, सैक्टर-168 (Lotus Zing) और मैसर्स जी०एस०एस० प्रोकॉन प्रा० लि. द्वारा आवंटित भूखण्ड संख्या जीएच-1सी, सैक्टर-143बी (GSS Procon) के मामले में संपत्ति के मूल्यांकन में अनियमितताएं पाई गई हैं। इस संबंध में Insolvency & Bankruptcy Board of India (IBBI) को सन्दर्भित किया गया है।

ये घटनाएं साफ तौर पर दर्शाती हैं कि आवंटन, मूल्यांकन और निर्माण कार्य में अनियमितताएं और वित्तीय गड़बड़ियां हैं, जिन्हें हल करने के लिए प्राधिकरण और संबंधित सरकारी एजेंसियां सख्त कार्रवाई कर रही हैं।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close