ग्रेटर नोएडा में सोफा बनाने की फैक्ट्री में तीन मजदूर जिंदा जले, दो बिहार के एक मथुरा का रहने वाला
नोएडा (FBNews) : ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दर्दनाक घटना में तीन लोगों की मौत हो गई। शार्ट सर्किट के कारण साइट-4 स्थित फैक्ट्री नंबर 4जी में सोफा बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फैक्ट्री में सर्च में मिले 3 शव
पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घटनास्थल पर सर्च ऑपरेशन चलाया, जिसमें फैक्ट्री के अंदर तीन मृतकों के शव मिले। मृतकों की पहचान गुलफाम (23) पुत्र पप्पू निवासी ग्राम भूड़ा, थाना राया, जिला मथुरा; मजहर आलम (29) पुत्र जाहिद निवासी बैराजाल, थाना बारसोई, जिला कटिहार, बिहार; और दिलशाद (24) निवासी अररिया, बिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों का पंचायतनामा भरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है।
फैक्ट्री में काम कर रहे थे मजदूर
जानकारी पर पता चला है फैक्ट्री में आग लगने के समय कई मजदूर काम कर रहे थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि मजदूरों को बाहर निकलने का पर्याप्त समय नहीं मिला। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया, जिससे और बड़ा हादसा टल गया।
हादसे की जांच जारी है
बीटा थाना-2 के साइट फोर फैक्ट्री में आग की सूचना पर तत्काल दमकल विभाग की टीम को रवाना किया गया। आग लगने की कारणों की जांच की जा रही है। मृतकों के परिजनों को सूचना भेज दी गई है। आवश्यक वैधानिक कारवाई की जा रही है। अशोक कुमार, एडीसीपी, ग्रेटर नोएडा