गौतमबुद्ध नगर जिले में लोक अदालत 29 मई को लगेगी
आपसी समझौते के आधार पर वादों का निस्तारण करा सकते हैं लोग
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले में 29 मई को विशेष लोक अदालत का आयोजन होगा। इस लोक अदालत में आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का निस्तारण होगा। यह लोक अदालत राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली तथा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों पर उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ तथा गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला न्यायाधीश अशोक कुमार सप्तम के दिशा-निर्देशन में आयोजित होगा।
यह जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गौतमबुद्ध नगर के सचिव जयहिंद कुमार सिंह ने शनिवार को यहां दी। उन्होंने बताया कि 29 मई को आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों के निस्तारण के लिए विशेष लोक अदालत का आयोजन दीवानी न्यायालय गौतम बुद्ध नगर में किया जाएगा। उन्होंने जिले के लोगों का आह्वान किया कि वादकारी अपने आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों को विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह वार्ता के आधार पर निस्तारण कराएं। इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि जिले के सभी बैंक प्रबंधकों एवं फाइनेंस कंपनियों तथा बैंक के नामित/पैनल अधिवक्ताओं के साथ 23 मई को बैठक भी बुलाई गई है। ताकि जिले के आम लोगों को आर्बिट्रेशन के निष्पादन वादों का लाभ विशेष लोक अदालत के माध्यम से दिया जा सके।