×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

कृपालु जी महाराज की बड़ी पुत्री डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत मामले में कैंटर चालक गिरफ्तार, ओवरटेक से हुआ था हादसा

नोएडा (FBNews) : यमुना एक्सप्रेसवे पर रविवार को हुए हादसे में कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत मामले में पुलिस ने देर रात आरोपी कैंटर चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे आगरा से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने बताया कि बस को ओवरटेक की वजह से यह हादसा हुआ। बस ने गलत तरीके से ओवरटेक किया, कैंटर नियंत्रण से बाहर हो गया।
रविवार को हादसे में हुई थी विशाखा त्रिपाठी की मौत
उल्लेखनीय है कि रविवार सुबह कृपालु जी महाराज की बड़ी बेटी डॉ. विशाखा त्रिपाठी, श्यामा त्रिपाठी और कृष्णा त्रिपाठी और 5 अन्य लोग 2 कारों में सवार होकर वृंदावन के प्रेम मंदिर से दिल्ली एयरपोर्ट के लिए आ रहे थे। दनकौर कोतवाली एरिया में यमुना एक्सप्रेसवे पर कैंटर की टक्कर से डॉ. विशाखा त्रिपाठी की मौत हो गई थी, जबकि 7 लोग घायल हो गए थे। संत समाज में इस हादसे से सनसनी फैल गई और दुख और शोक का वातावरण व्याप्त हो गया था।
फिरोजाबाद का रहने वाला है ड्राइवर
इस मामले में पुलिस ने कैंटर ड्राइवर हरेंद्र यादव उर्फ सोनू निवासी फिरोजाबाद को गिरफ्तार किया। आरोपी ने स्वीकार किया है कि घटना के वक्त गाड़ी में वह सिर्फ अकेला था। अन्य कोई उसके साथ नहीं था। उसने बताया कि हादसे के बाद लोग उसे पीट न दें, इसलिए बचने के लिए वहां मौजूद भीड़ में ही शामिल हो गया था। इसी दौरान वह कुछ दूर पैदल चला और फिर एक ट्रक में लिफ्ट लेकर आगरा पहुंच गया। वहां उसने टीवी पर न्यूज में देखा कि हादसे में जिसकी मौत हुई है, उनका प्रोफाइल क्या है।
बस के ओवरटेक की वजह से हुआ हादसा’
हरेंद्र ने पुलिस को बताया कि जब वह फिरोजाबाद से कंपनी की बोतलें गाड़ी में भरकर यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते नोएडा की तरफ जा रहा था। उसी दौरान दनकौर क्षेत्र में कैंटर को एक बस ने ओवरटेक किया, जिसके चलते गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और वह यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे खड़ी 2 कारों से टकराकर पलट गया।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close