×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा में वर-वधु पक्ष में चले लात-घूसे और लाठी-डंडे, दुल्हे की थाने में पिटाई का आरोप

नोएडा (FBNews) : ग्रेटर नोएडा में आई बरात में वर और वधु पक्ष के बीच हुए विवाद के बाद खूब लाठी-डंडे चले। मौके पर पहुंची पुलिस दुल्हे समेत बरातियों को पकड़कर थाने ले आई। आरोप है कि थाना प्रभारी ने दुल्हे की जमकर पिटाई की और रातभर उसे कस्टडी में रखा। इस मामले में पुलिस ने रस्म अदायगी के लिए दोनों पक्षों के विरूद्ध निरोधात्मक कारवाई की है।

वर-वधु पक्ष में पंचायत के दौरान हुआ विवाद
थाना सूरजपुर क्षेत्रांर्गत साई एन्क्लेव सोसाइटी, तिलपता में बरात आई थी। बरात में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। वर व वधु पक्ष के बीच काफी कहासुनी होने पर समझौते के लिए दोनों पक्षों को सोसाइटी में बुलाया गया। लेकिन यहां भी बात नहीं बनी और मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से खूब लाठी-डंडे चले। हालांकि वधु पक्ष ज्यादा भारी पड़ा। इस झगड़े में दोनों पक्षों के तीन लोगों को चोटें आईं। उन्हें मेडिकल के लिए राजकीय चिकित्सालय में भेजा गया। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दुल्हे समेत दोनों पक्षों को थाने ले आई।
रातभर दुल्हे को थाने में बैठाए रखा
आरोप है कि सूरजपुर थाना प्रभारी ने दुल्हे को रातभर थाने में ही गैरकानूनी तरीके से बैठाए रखा। दुल्हा पक्ष के लोगों का यह भी आरोप है कि थाना प्रभारी ने वधु पक्ष के दबाव में दुल्हे के साथ मारपीट की। पुलिस ने ऐसे किसी आरोप को गलत बताते हुए कहा कि थाना सूरजपुर पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध निरोधात्मक कारवाई की है। दोनों प्रकरणों में जांच कर विधिक कारवाई की जा रही है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close