टर्बन मोबिलिटी को निरस्त करने की तैयारी : ट्रैफिक सेल की तरफ से सीईओ को भेजा गया पत्र, जानिए क्या है मामला
Noida (ज्योति यादव) : नोएडा को प्रदूषण मुक्त बनाने के उद्देश्य से शुरू किए गए ई साइकिल सुविधा अपने उद्देश्य को पूरा करने से पहले ही पंचर होती दिख रही है। प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल की तरफ से कंपनी पर लाइसेंस रद्द करने की करवाई जल्द की जा सकती है। विभाग द्वारा निरस्तीकरण की फाइल आगे भेजी जा रही है। प्राधिकरण का कहना है कि टर्बन मोबिलिटी के साथ जो एमओयू साइन किए गए थे, उसके मुताबिक कंपनी काम नहीं कर पाई। जिसके बाद अब प्राधिकरण ठोस कार्रवाई करने जा रही है।
दो चरण में होना था काम
बता दे आज से लगभग दो साल पहले ये काम टर्बन मोबिलिटी को सौंपा गया था। दो चरण में काम होने थे। पहला चरण साल 2022 के सितंबर में हुआ, काम ठीक होने की वजह से वापस टर्बन मोबिलिटी को ही टेंडर दिया गया। लेकिन साल 2023 के जुलाई में शुरू हुए दूसरे चरण में कंपनी प्राधिकरण के माप दंडों पर खड़ी भी उतरी।
एमओयू में क्या थे मापदंड
नोएडा प्राधिकरण के ट्रैफिक सेल द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक टर्बन मोबिलिटी को 3 बार नोटिस भेजा गया। दो नोटिस पर कंपनी का जवाब आया कि हम सुधार करेंगे, लेकिन संतोषजनक काम न होने के कारण प्राधिकरण से तीसरा नोटिस भेजा, जिसका कोई भी जवाब कम्पनी की तरफ से नहीं दिया गया। जिसके बाद प्राधिकरण पर कम्पनी का टेंडर खत्म कर सकती है। इसके बाद नई कंपनी को इस काम की जिम्मेदारी दी जा सकती है।एमओयू में प्राधिकरण को कई काम दिए थे जो कि पूरा नहीं हो सका। इसमें एक स्टेशन पर 10 ई साइकिल रखना, चार्जिंग पॉइंट्स लगाना , बिजली कनेक्शन लगाना एक मोबाइल ऐप डेवलप करने सेंट्रलाइज्ड सिस्टम तैयार करना और रखरखाव का ध्यान रखना शामिल था।लेकिन कम्पनी इस कामों को शि ढंग से पूरा नहीं कर सकी जिसकी वजह से अब ये करवाई की जा रही है।