रसोई गैस सिलेंडर, पेट्रोल व डीजल के दाम घटे
उपभोक्ताओं को मिलेगी बड़ी राहत, उनका गड़बड़ाया बजट सुधरेगा
नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में कमी करने के बाद अब पेट्रोल और डीजल लोगों को सस्ते में मिलेगा। इसके अलावा केंद्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर को भी सस्ता कर दिया है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कहा कि हम पेट्रोल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपये प्रति लीटर कम कर रहे हैं। इससे पेट्रोल की कीमत 9.5 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 7 रुपये प्रति लीटर कम हो जाएगी। प्रति गैस सिलेंडर को रुपये 200 कम किया गया है।
केंद्र सरकार के इस कदम से पेट्रोल और डीजल के उपभोक्ताओं को सस्ता पेट्रोल और डीजल तो मिलेगा ही घरेलू रसोई गैस सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि उन्हें अब दो सौ रुपये कम में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। इससे उनका गड़बड़ाया रसोई का बजट कुछ हद तक सुधार करने में मदद मिलेगा।