नोएडा विधायक से मिले किसान : मुद्दो को रखा सामने, पंकज सिंह ने जल्द समाधान कराने का दिया आश्वासन
Noida News : भारतीय किसान यूनियन मंच के पदाधिकारियों और नोएडा क्षेत्र के किसानों ने गुरुवार (28 नवम्बर) को नोएडा विधायक ठाकुर पंकज सिंह से सेक्टर-26 स्थित उनके कार्यालय पर मुलाकात की। इस मुलाकात में किसानों ने सामाजिक और किसान से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने बताया कि किसानों ने नोएडा विधायक से 10 प्रतिशत के प्लॉट, आबादी विनियमावली में 450 मीटर से 1000 मीटर तक के संशोधन, प्राधिकरण स्तर पर 81 गांव के किसानों के मुद्दों, और पांच प्रतिशत के मूल प्लॉट के लिए नया सैक्टर-146 देने के बारे में चर्चा की। साथ ही, आबादी विनियमितिकरण और किसान कोटा स्कीम के तहत प्लॉट वितरण के विषय में भी बात की गई।
2021 के किसान आंदोलन के बाद के समझौते पर भी हुई चर्चा
इस दौरान, सुधीर चौहान ने विधायक से 2021 के किसान आंदोलन के बाद किए गए समझौतों पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि पूर्व में भी कई बार विधायक जी से इन मुद्दों पर चर्चा हो चुकी है, और अब फिर से किसानों के पक्ष में समाधान की बात की गई।
सभी मुद्दों पर होगी गंभीरता से कार्रवाई
विधायक ठाकुर पंकज सिंह ने सभी मुद्दों को ध्यान से सुना और आश्वस्त किया कि वह इन सभी मुद्दों को लेकर लखनऊ से लेकर नोएडा के सीईओ तक अधिकारियों से जवाब तलब करेंगे और किसानों के काम में तेजी लाने के लिए हर संभव कदम उठाएंगे। उन्होंने 10 प्रतिशत के प्लॉट मुद्दे को लेकर भी मुख्य सचिव से लेकर मुख्यमंत्रीतक पैरवी करने का आश्वासन दिया, क्योंकि यह मुद्दा बोर्ड मीटिंग में पास होकर शासन स्तर पर लंबित है।
किसानों का अनिश्चितकालीन धरना जारी
इस मुलाकात के बावजूद, भारतीय किसान यूनियन मंच का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन नोएडा प्राधिकरण के बाहर 48वें दिन भी जारी रहा। किसानों ने इस दौरान अपनी समस्याओं के समाधान की मांग की। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन मंच के कई वरिष्ठ नेता और किसान उपस्थित थे, जिनमें प्रमोद त्यागी, चरण सिंह प्रधान, सुरेंद्र प्रधान, उमंग शर्मा, देवेंद्र टाइगर, और अन्य कई किसान नेता शामिल थे।