×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

प्राधिकरण की रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मीटिंग : सेक्टर-56 की समस्या और निस्तारण पर हुई बात, कुल 16 मांगें प्राप्त  

Noida News : “नोएडा आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत गुरुवार(28 नवम्बर) को सेक्टर-56 के आरडब्लूए (रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के प्रतिनिधियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक मुख्य कार्यपालक अधिकारी के निर्देशानुसार नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों द्वारा आयोजित की गई, जिसमें सेक्टर-56 की विभिन्न समस्याओं और विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की गई। बैठक में सेक्टर-56 आरडब्लूए के अध्यक्ष, महासचिव तथा अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इसके अलावा, प्राधिकरण के वरिष्ठ अधिकारीगण जैसे वरिष्ठ प्रबंधक (वर्क सर्किल-1), वरिष्ठ प्रबंधक (जल खंड-1), वरिष्ठ प्रबंधक (जन स्वास्थ्य-1), सहायक अभियंता (जन स्वास्थ्य-1), उद्यान निरीक्षक (उद्यान-1) और अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।

निम्नलिखित प्रमुख समस्याओं और सुधार की मांग की
उद्यान संबंधी मांगें:
– पार्कों और ग्रीन बेल्ट में बने फुटपाथ और मरम्मत और अनुरक्षण की मांग।
– पेड़ों की छंटाई कराए जाने की मांग।
– सी-ब्लॉक की ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी की ऊंचाई बढ़ाने की मांग ताकि असामाजिक तत्वों की रोकथाम हो सके।
– कुछ विशेष भूखंडों के पास पेड़ों को शिफ्ट करने की मांग।
– ब्लॉक-सी और डी में ग्रीन बेल्ट की चारदीवारी को मजबूत बनाने के लिए बारबेड फेंसिंग लगाने की मांग।

सिविल संबंधी मांगें
– कुछ प्रमुख भूखंडों में टाइल्स लगाने की और पुराने रास्तों की रिसर्फेसिंग की मांग।
– सेक्टर में आंतरिक सड़कों की मरम्मत और पैच रिपेयर कार्य की आवश्यकता।

विद्युत/यांत्रिक मांगें:
– कम्युनिटी सेंटर में विद्युत कार्यों की जरूरत।
– पार्कों और ग्रीन बेल्ट में लगे खंभों की मरम्मत एवं नए डिजाइन के खंभे लगाने की मांग।

जल/सीवर और जन स्वास्थ्य संबंधी मांगें:
– ब्लॉक-डी, एफ और जी में सीवर लाइन डालने की आवश्यकता।
– सी-ब्लॉक की ग्रीन बेल्ट में पानी की आपूर्ति की मांग।
– कुछ भूखंडों के पास नालियों की सफाई कराने की आवश्यकता।

नियोजन संबंधी मांग:
– ई-ब्लॉक में बन रहे अस्पताल के लिए पार्किंग की उचित व्यवस्था की आवश्यकता।

बैठक के दौरान कुल 16 मांगें प्राप्त
बैठक के दौरान कुल 16 मांगें प्राप्त हुईं, जिनमें उद्यान, सिविल, विद्युत/यांत्रिक, जल/सीवर, जन स्वास्थ्य, और नियोजन संबंधित विभागों से जुड़ी समस्याएं थीं। प्राधिकरण ने इन मांगों के समाधान के लिए प्राथमिकता तय करते हुए जल्द से जल्द अनुरक्षण कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही, नयी मांगों पर विचार करने के लिए सभी संबंधित विभागों से औचित्य और डेडलाइन सहित प्रस्ताव मांगे गए हैं, जिन पर तीन सप्ताह में स्वीकृति देने की योजना है। सेक्टर-56 के आरडब्लूए प्रतिनिधियों को उनकी समस्याओं के त्वरित निस्तारण का आश्वासन दिया गया, जिस पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। बैठक के दौरान किए गए कार्यों और प्रस्तावों की समीक्षा आगामी बैठक में की जाएगी।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close