चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव कोर्ट में पेश होने के लिए नोएडा पहुंचा, नहीं हो सकी सुनवाई
नोएडा(FBNews): चर्चित यूट्यूबर एल्विश यादव शुक्रवार को चार्जसीट दाखिल होने के बाद पहली बार गौतमबुद्ध नगर न्यायालय पहुंचा, लेकिन कोर्ट मे अवकाश होने के चलते नहीं सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई अब 23 दिसंबर को होंगी। NDPS एक्ट मे नोएडा पुलिस ने एलविश यादव को गिरफ्तार किया था। फिलहाल वह ज़मानत पर बाहर है।
कई बैंक खाते भी सीज किए
फेमस यूट्यूबर एल्विश यादव पर सांप और उसके जहर का इस्तेमाल करने का आरोप है। प्रवर्तन निदेशालय ( ED) भी उसके खिलाफ जांच कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय( ED) ने उसकी करोड़ों की संपत्ति जब्त कर ली है और लंबी पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने एल्विश यादव के खिलाफ मनी लांड्रिंग प्रीवेंशन एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया था। एल्विश के ईडी ने इस मामले में बयान भी दर्ज किए थे। उसके बैंक खातों को भी सीज किया गया है। बिग बॉग ओटीटी के विजेता एल्विश यादव पर पिछले दिनों रेव पार्टी में सांप का जहर मुहैया कराने को लेकर एफआइआर दर्ज की गई थी। यह एफआइआर मेनका गांधी की संस्था पीएफए आर्गेनाइजेशन की शिकायत पर दर्ज कराई गई थी।
कौन है एल्विश यादव
एल्विश यादव एक चर्चित यूट्यूबर है और सोशल मीडिया पर काफी लोकिप्रय है। यूट्यूव पर पर उसके 16 मीलियन फालोवर है और इंस्टाग्राम पर 13 मिलियन से अधिक फालोवर हैं। उसकी वास्तविक नाम सिद्धार्थ यादव है। वह एल्विश यादव नाम से एक ब्लाग्स भी चलाता है। वह फनी वीडियोज के लिए जाना जाता है और खास अंदाज के लिए युवाओं में बेहद लोकप्रिय है। उसके एक्टिंग और गाने का भी शौक है। एल्विश गाने भी गाते हैं और एक्टिंग भी करते हैं,14 सितंबर 1997 को हरियाणा के गुरुग्राम में जन्मे एल्विश यादव ने वर्ष 2016 में अपना यूट्यूब चैनल खोला था।