×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

इको विलेज-1 में टावर प्रतिनिधियों का मेंटेनेंस एजेंसी संग बैठक : रखरखाव सम्बंधित मुद्दों पर की बात, 22 दिसंबर को होगी अगली मीटिंग 

Greater Noida News : ग्रेनो वेस्ट की सबसे बड़ी सोसाइटी इकोविलेज-1 में नवचयनित टावर प्रतिनिधियों ने अधिकृत प्रतिनिधि (AR) संग मेन्टेनेंस एजेंसी के साथ औपचारिक बैठक कर सोसाइटी के रखरखाव सम्बंधित मुद्दों पर आगे की रणनीति तय की। मेंटेनेंस एजेंसी ने सभी प्रतिनिधियों को रखरखाव के अलग अलग टीम से औपचारिक परिचय कराया। मेंटेनेंस एजेंसी और सभी टावर प्रतिनिधि एक साथ मिल कर सोसाइटी के रखरखाव को उच्च स्तरीय बनाने का निर्णय लिया।

ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई
इकोविलेज-1 के अधिकृत प्रतिनिधि (AR) विजय चौहान, जो NCLAT के आदेश पर सोसाइटी निवासियों में चुनाव द्वारा चुने गए हैं, ने बताया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य कमिटी टावर प्रतिनिधियों और मेंटेनेंस एजेंसी के बीच परिचय कराने के साथ कुछ अन्य ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करना था। विजय चौहान ने बताया कि मेंटेनेंस एजेंसी के तरफ़ से पेमेंट ड्यू होने के सन्देश प्राप्त हो रहे थे, बैठक में एजेंसी ने कहा इसे तत्काल प्रभाव से ख़ारिज किया जाएगा। एक आम सहमति के आधार एव टावर प्रतिनिधि के सहयोग से सभी रेजिडेंट्स को टावर वाइज अकाउंट सेटल करने की प्रक्रिया पर काम किए जाने पर सहमति बनी।
22 दिसंबर को होगी दूसरी मीटिंग
विजय चौहान ने बताया कि आज की प्रथम मीटिंग के बाद दूसरी मीटिंग 22 दिसंबर को होना सुनिश्चित हुआ है। अगली मीटिंग में सभी टावर प्रतिनिधियों को फैसिलिटी टीम से सवाल जवाब करने का अवसर प्राप्त होगा। सभी टावर प्रतिनिधियों को अपने सवाल दो दिन पहले ईमेल या व्हाट्सएप के माध्यम से पहले ही साझा करना होगा जिसे मेंटेनेंस एजेंसी के साथ साझा कर दिया जाएगा। मीटिंग के दौरान मेंटेनेंस एजेंसी उन सवालों के जवाब देगी।
ये रहे शामिल
इस अहम बैठक में इकोविलेज-1 के अधिकृत प्रतिनिधि विजय चौहान, सभी टावर प्रतिनिधियों, मेंटेनेंस एजेंसी के एमडी गुलाम सरवर खान, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मज़हर अली जी, चीफ एस्टेट मैनेजर मनु त्यागी, राहुल नागर, ईश्वर भाटी, एवं अन्य स्टाफ मेंबर शामिल रहे।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close