ग्रेटर नोएडा से बड़ी खबर : उधार के पैसे मांगने पर युवक की हत्या करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा (FBNew) ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना पुलिस की ने मुठभेड़ के बाद हत्यारोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। मुठभेड़ में बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया है। दूसरा साथी भागने में कामयाब रहा उन दोनों ने उधार के पैसे मांगने पर एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
मुठभेड़ के बीच एक फरार
एडिशनल डीसीपी सेंट्रल हिरदेश कटारिया ने बताया कि चेकिंग के दौरान खोदना गांव के पास दो शातिर बदमाशों से ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने की पुलिस से मुठभेड़ हुई थी। इसमें हारुन नामक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक बदमाश एक मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा और बाइक बरामद कीगई है।
हत्या कर शव जंगल में फेंक दिया था
एडीसीपी के अनुसार, पकड़े गए बदमाश हारुन ने अपने साथी गुलशन के साथ मिलकर दो दिन पहले ही एक युवक की गला दबाकर हत्या कर दी थी और शव को जंगल में फेंककर फरार हो गए थे। आरोपियों ने उधार के पैसे मांगने पर मांगने पर युवक की हत्या कर दी थी।