गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट
अवैध वाटर प्लांट : सोरखा में प्रतिदिन किया जा रहा है लाखों लीटर पानी का अवैध दोहन, पुलिस से शिकायत
नोएडा (FBNews) : सोरखा जाहिदाबाद में सेक्टर 112 के सामने पुस्ता रोड के पास भूजल के दोहन को लेकर ग्रामीणों एवं आसपास के लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। स्थानीय लोगों ने सेक्टर 113 थाने में अनाधिकृत रूप से चलाए जा रहे वाटर प्लांटों को बंद कराए जाने की मांग और कानूनी कारवाई किए जाने को लेकर लिखित शिकायत की है। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
बिना लाइसेंस चलाए जा रहे वाटर प्लांट
थाने में दी गई लिखित शिकायत में कहा गया है कि पुस्ता पार खसरा संख्या 941, खसरा संख्या 942 तथा खतरा संख्या 932 में अवैध रूप से गौरव वाटर सप्लाई, मोहन वाटर सप्लाई और डीके वाटर सप्लाई के नामसे अवैध रूप से वाटर प्लांटों का संचालन करके प्रतिदिन लाखों लीटर भूजल का दोहन किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि प्लांटों के पास पानी के लिए कोई लाइसेंस नहीं है और ना ही शासन स्तर से इस संबंध में कोई परमिशन ली ली गई।
नलकूपों में पानी आना बंद
ग्रामीणों का आरोप है कि लगातार भूजलदोहन से आसपास बने नलकूपों में पानी आना बंद हो गया है। इसका खेती पर असर पड़ रहा है। कई बार शिकायत के बाद भी अवैध रूप से चल रहे वाटर प्लांटों के खिलाफ कोई कारवाई नहीं की गई है। पत्र पर क्षेत्रवासी अमित कुमार, श्रीराम, सत्यपाल, सुनील, आफताब, रोहित कुमार, अलताफ आदि के हस्ताक्षर हैं। सेक्टर 113 थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। किसी भी तरह की शिकायत सही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कारवाई की जाएगी।