×
अयोध्या मंडलअलीगढ़ मंडलधर्म-कर्मधर्म-कर्मप्रयागराजप्रयागराज मंडल

विवादित बयान : जिहादी जनसंख्या बढ़ा रहे, हिंदू 5 बच्चे पैदा करें : जगद्गुरु परमहंस आचार्य

प्रयागराज (FBNews) : तपस्वी छावनी मंदिर अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने विवादित बयान देते हुए संघर्ष प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने हिंदू जनसंख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए हर परिवार को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी। अब परमहंस आचार्य ने दो कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि जिहादी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं, वह तीन नहीं पांच बच्चे पैदा करें।
जब-जब जिहादियों की संख्या बढ़ती है देश बंटता है
स्वघोषित जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि देश में जिहादी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं। जब-जब इनकी संख्या बढ़ती है तो वह देश या तो बंट गया या फिर कट गया। ताजा उदाहरण आप बांग्लादेश का देख लीजिए। हिंदू चार-पांच बच्चे पैदा करें। कुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर उन्होंने कहा कि अगर मक्का में हिंदू नहीं जा सकता है तो हिंदुओं के इस महापर्व में उनकी क्या जरूरत है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले राष्ट्रीय स्वंय सेवक प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि जनसंख्या बढ़ाने की आवश्यकता है हर परिवार को कम से कम 3 बच्चे पैदा करना चाहिए।
संभल के दोषियों को फांसी की मांग कर चुके हैं परमहंस
परमहंस आचार्य विवादित तथा उत्तेजित करने वाले बयान देने के लिए काफी चर्चित हैं। इससे पहले उन्होंने संभल के उपद्रवियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया है। तपस्वी छावनी पहुंचे सीओ आशुतोष तिवारी एवं कोतवाल एमके शर्मा ने परमहंस आचार्य से ज्ञापन लेकर उसे मुख्यमंत्री तक शीघ्रता से पहुंचाने का आश्वासन दिया था। परमहंस आचार्य ने कहा था कि सदियों पूर्व जिस मानसिकता से सनातनियों की आस्था के केंद्रों पर कुठाराघात किया गया, उसी मानसिकता से सम्भल में हरिहर मंदिर का सर्वे करने गए अधिवक्ताओं, प्रशासनिक टीम और पुलिस पर हमला किया गया, लेकिन वे यह भूल गए कि यह मोदी और योगी का भारत है।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close