विवादित बयान : जिहादी जनसंख्या बढ़ा रहे, हिंदू 5 बच्चे पैदा करें : जगद्गुरु परमहंस आचार्य
प्रयागराज (FBNews) : तपस्वी छावनी मंदिर अयोध्या के जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने विवादित बयान देते हुए संघर्ष प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें उन्होंने हिंदू जनसंख्या बढ़ाने पर जोर देते हुए हर परिवार को कम से कम तीन बच्चे पैदा करने की सलाह दी थी। अब परमहंस आचार्य ने दो कदम आगे बढ़ते हुए कहा कि जिहादी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं, वह तीन नहीं पांच बच्चे पैदा करें।
जब-जब जिहादियों की संख्या बढ़ती है देश बंटता है
स्वघोषित जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि देश में जिहादी जनसंख्या बढ़ा रहे हैं। जब-जब इनकी संख्या बढ़ती है तो वह देश या तो बंट गया या फिर कट गया। ताजा उदाहरण आप बांग्लादेश का देख लीजिए। हिंदू चार-पांच बच्चे पैदा करें। कुंभ में मुसलमानों की एंट्री पर उन्होंने कहा कि अगर मक्का में हिंदू नहीं जा सकता है तो हिंदुओं के इस महापर्व में उनकी क्या जरूरत है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले राष्ट्रीय स्वंय सेवक प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि जनसंख्या बढ़ाने की आवश्यकता है हर परिवार को कम से कम 3 बच्चे पैदा करना चाहिए।
संभल के दोषियों को फांसी की मांग कर चुके हैं परमहंस
परमहंस आचार्य विवादित तथा उत्तेजित करने वाले बयान देने के लिए काफी चर्चित हैं। इससे पहले उन्होंने संभल के उपद्रवियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की थी। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया है। तपस्वी छावनी पहुंचे सीओ आशुतोष तिवारी एवं कोतवाल एमके शर्मा ने परमहंस आचार्य से ज्ञापन लेकर उसे मुख्यमंत्री तक शीघ्रता से पहुंचाने का आश्वासन दिया था। परमहंस आचार्य ने कहा था कि सदियों पूर्व जिस मानसिकता से सनातनियों की आस्था के केंद्रों पर कुठाराघात किया गया, उसी मानसिकता से सम्भल में हरिहर मंदिर का सर्वे करने गए अधिवक्ताओं, प्रशासनिक टीम और पुलिस पर हमला किया गया, लेकिन वे यह भूल गए कि यह मोदी और योगी का भारत है।