×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

आईपीएस के ट्रांसफर:लखनऊ से अजय कुमार गौतमबुद्धनगर में प्रभारी एडीसीपी बने, बबलू कुमार की लखनऊ में पोस्टिंग

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में 13 वरिष्ठ आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए गए। 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ में सेनानायक अजय कुमार को गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट में प्रभारी एडीसीपी बनाया गया है। एडीसीपी गौतमबुद्धनगर बबलू कुमार को लखनऊ भेजा गया है। बबलू कुमार लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में जेसीपी क्राइम होंगे। जानें कौन कहां था और कहां गया? किसे मिला तोहफा और किसकी गई कुर्सी…।
कलानिधि नैथानी मेरठ रेंज के डीआईजी बने
डीआईजी कलानिधि नैथानी को झांसी रेंज से हटाकर महत्वपूर्ण और संवेदनशील मेरठ रेंज में तैनात किया गया है। गाजियाबाद में एडीसीपी दिनेश कुमार पी. को बस्ती रेंज का डीआईजी बनाया गया है। डीजीपी के जीएसओ डॉ. एन. रविंदर को एंटी करप्शन का एडीजी बनाया गया है। गृह सचिव एडीजी संजीव गुप्ता को एडीजी स्थापना, एडीजी मुख्यालय के साथ डीजीपी के जीएसओ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह पर गिरी गाज
बस्ती के आईजी आरके भारद्वाज हटाए गए। उन्हें भवन कल्याण में तैनाती दी गई है। लखनऊ कमिश्नरेट में जेसीपी क्राइम आकाश कुलहरि हटाए गए। आकाश को आईजी लोक शिकायत बनाया गया है। देवीपाटन रेंज के डीआईजी अमरेंद्र प्रसाद सिंह भी हटे। उन्हें इंटेलिजेंस भेजा गया है। चर्चा है अमरेंद्र प्रसाद पर बहराइच दंगे की गाज गिरी है लंबे समय से साइड लाइन (डीआईजी लोक शिकायत। अमित पाठक के लिए खुशखबरी है. अमित पाठक को गोंडा रेंज का डीआईजी बनाया गया है। आगरा पुलिस कमिश्नरेट में एडीसीपी केशव कुमार चौधरी को झांसी रेंज का डीआईजी बनाया गया है। इंटेलिजेंस मुख्यालय में डीआईजी संजीव त्यागी को आगरा में एडीसीपी पद पर तैनाती दी गई है।

 

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close