नोएडा प्राधिकरण में हंगामा : किसानों को गिरफ्तार करने पर शुरू हुआ बवाल, अथॉरिटी के गेट पर लगा ताला
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के बाहर उस वक्त जोरदार हंगामा शुरू हो गया, जब कुछ किसानों को गिरफ्तार करने की खबर सामने आई। घटना मंगलवार ( 3 दिसंबर) की है। जानकारी के मुताबिक कुछ कुछ किसान प्राधिकरण में काम करवाने गए थे। इसी दौरान कुछ किसानों को प्राधिकरण की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद प्राधिकरण के बाहर किसानों ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। बता दें आज किसान यूनियन के द्वारा जारी धरना प्रदर्शन का 54 वां दिन है।
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान
भारतीय किसान यूनियन मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुधीर चौहान ने फेडरल भारत से बातचीत में कहा कि अब हमारे प्रदर्शन और भी उग्र होगा। 2 दिसंबर को हमें विश्वास दिलाया कि हमारी मांगे पूरी होंगी औऱ अब हमारे किसानों को गिरफ्तार कर रहे है। ये विश्वासघात है। हजारों लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें किसान मोर्चा के लीडर आशिष चौहान भी हैं। कुछ किसान अंदर गए थे, उन्हें बंधक बनाकर पीछे वाली गेट से कही भेज दिया, हमे पता भी नहीं है।
प्राधिकरण में जमा हुई भारी भीड़
किसानों का हंगामा जैसे -जैसे तेज होने लगा सभी अफसर, पुलिस बल बाहर जमा हो गए। किसानों और अफसरों के बीच नोकझोंक हुई। किसानों का आरोप है कि ओएसडी महेन्द्र प्रसाद किसी काम को करने के लिए 15 लाख रुपये डिमांड कर रहे थे। दोनों किसान नेताओं की कहासुनी प्राधिकरण दफ्तर के अंदर ओएसडी से ही हुई। इसी बीच ओएसडी महेन्द्र प्रसाद भी आपा खोकर चिल्लाते हुए नजर आए।
बंधक बनाए गए किसानों को छोड़ा
बता दें इस हगामें के दौरान सीईओ ग्रेटर नोएडा और डीएम भी मौके पर मौजूद थे। इस दौरान किसान लगातार कहते रहे कि हमारे आदमियों को छोड़ दो नहीं तो हम आग लगा देंगे। इसके बाद डीसीपी नोएडा राम बदन सिंह पुलिस फोर्स के साथ पहुंच गए। उन्होंने आशीष नामक युवक को बाहर निकलवाया। सीएफओ प्रदीप कुमार चौबे युवक को अपने साथ लेकर बाहर आए और किसानों को सौंप दिया। इसके बाद किसान हंगामा करने लगे और कहने लगे कि रिंकू नामक युवक भी अंदर है। तब रिंकू को भी छोड़ दिया गया।