बड़ी कंपनियों का पैसा बढ़ रहा, छोटी गंवा रही
बड़ा खुलासाः! बैंक आफ बड़ौदा की ताजा रिपोर्ट से मिली जानकारी
नई दिल्ली। देश का बिजनेस तेजी से बड़ी कंपनियों के बीच सिमट रहा है जबकि मध्यम और छोटी कंपनियों की फिक्स्ड एसेट घट रही है। वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में सूक्ष्म, लघु और मध्यम श्रेणी की 1,467 कंपनियों की फिक्स्ड एसेट 1,547 करोड़ रुपये घटी है। इसी अवधि में 774 बड़ी कंपनियों ने फिक्स्ड एसेट्स में 21,605 करोड़ रुपये का निवेश किया।
पहली छमाही में टॉप-10 कंपनियों का कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट कुल कॉर्पोरेट इन्वेस्टमेंट से ज्यादा रहा। उन्होंने 24,786 करोड़ रुपये निवेश किए। 35 अन्य कंपनियां ऐसी हैं जिनमें हर कंपनी ने 100 करोड़ रुपये से अधिक रकम निवेश की है। यह जानकारी बैंक ऑफ बड़ौदा की ताजा रिपोर्ट से सामने आई है।
यह रिपोर्ट बैंक की इकोनॉमिस्ट दीपान्विता मजूमदार ने तैयार की है। इसके मुताबिक 33 में से 18 उद्योगों ने एसेट में निवेश बढ़ाया। इनकी संपत्ति में 24 हजार करोड़ रुपय का इजाफा हुआ। कंपनियों के निवेश में सबसे अधिक हिस्सेदारी क्रूड ऑयल, ऑटोमोबाइल, ईंधन और इंडस्ट्रियल गैसों की है। केमिकल्स, टेलीकॉम, कंस्ट्रक्शन और माइनिंग जैसे उद्योग क्षेत्रों का निवेश भी उल्लेखनीय रहा है। वहीं लॉजिस्टिक्स, टेक्सटाइल, आयरन व स्टील व एंटरटेनमेंट और इन्फ्रास्ट्रक्चर जैसे उद्योग क्षेत्रों में निवेश घटा है।
वित्त वर्ष 2021-22 की अप्रैल से सितंबर छमाही में एमएसएमई उद्योगों का प्रदर्शन कमजोर रहा। यह क्षेत्र महामारी के दुष्प्रभाव से निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है। माइक्रो श्रेणी के 364 उद्यमों में 111 करोड़ रुपये का निवेश घटा। निवेश में उल्लेखनीय गिरावट एविएशन, हॉस्पिटैलिटी, एजुकेशन और एंटरटेनमेंट सेक्टर में आई है।