अमिताभ, शाहरुख, रणवीर व अजय देवगन के खिलाफ केस
पान मसाला का विज्ञापन करने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने की कार्यवाही
मुंबई। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, अजय देवगन और रणवीर सिंह मुश्किलों में फंसते नजर आ रहे हैं। दरअसल, इन सारे फिल्म स्टारों को पान मसाला और गुटखा को प्रमोट करना भारी पड़ गया है। बिहार के मुजफ्फरपुर आधारित एक सामाजिक कार्यकर्ता (सोशल एक्टिविस्ट) ने इन सभी स्टारों के ऊपर मामला दर्ज करा दिया है।
सोशल एक्टिविस्ट तमन्ना हाशमी ने रणवीर सिंह, अजय देवगन, शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन के खिलाफ धारा 467, 468, 439 और 120बी के तहत केस दर्ज कराया है। वहीं चार्जशीट में इन चारों स्टारों पर पैसों के लालच में अपने स्टारडम का गलत उपयोग करने का भी आरोप लगाया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, केस की सुनवाई 27 मई को होगी।
तमन्ना हाशमी का कहना है कि ये स्टार अपनी प्रसिद्धि (पापुलैरिटी) का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं। इन सभी को बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक, करोड़ों लोग फॉलो करते हैं। ऐसे में ये लोग उनकी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। फिल्म स्टार द्वारा ऐसे ब्रांड्स को प्रमोट करने से बच्चों पर गलत असर पड़ेगा और आगे चलकर वे भी ऐसा ही करेंगे।