किसानों की समस्याओं पर विचार को प्राधिकरण कैंप कार्यालय पर बैठक, मुख्य सचिव व समिति अध्यक्ष होंगे शामिल
नोएडा/ग्रेटर नोएडा (FBNews) : ग्रेटर नोएडा के जीरो पॉइंट पर धरना देने जा रहे किसानों को पुलिस ने परी चौक पर ही गिरफ्तार कर लिया और उन्हें बस में भरकर पुलिस लाइन ले जाया गया। उधऱ, किसानों के मद्दे को लेकर शासन स्तर पर गठित पांच सदस्यीय कमेटी के अध्यक्ष अनिल सागर और मुख्य सचिव (औद्योगिक) मनोज कुमार सिंह बैठक में हिस्सा लेने के लिए नोएडा पहुंच गए।
बैठक पर लगी हैं सभी की निगाहें
मुख्य सचिव (औद्योगिक विभाग) मनोज कुमार प्राधिकरण के सीईओ के सेक्टर-14ए कैम्प ऑफिस में शनिवार को दोपहर 3.30 बजे किसानों के मुद्दों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। वह प्राधिकरण के अध्यक्ष भी हैं। इस बैठक में शासन स्तर पर गठित विशेष कमेटी के अध्यक्ष अनिल सागर सहित तीनों प्राधिकरणों के सीईओ, एसीईओ और डीएम मौजूद रहेंगे। इस बैठक पर किसानों और अन्य सभी को निगाहें लगी हुई हैं।
परी चौक पर किसानों को हिरासत में लिया
उधर, ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर से जीरो पॉइंट पर धरना देने जा रहे किसानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वे किसान नेता सुखबीर खलीफा और अन्य किसानों की गिरफ्तारी से नाराज हैं। दोपहर करीब 12 बजे महिलाओं के साथ पचास से अधिक किसान नारेबाजी करते हुए परी चौक पर पहुंच गए। पुलिस, पीएसी और आरपीएफ के जवानों ने किसानों और महिलाओं को घेर लिया। आंदोलनरत किसानों ने कहा कि सरकार उनकी मांगों पर विचार करने की जगह आवाज दबा रही है। किसान आंदोलन को कुचलने का काम किया जा रहा है। जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी आंदोलन जारी रहेगा। इसके बाद पुलिस ने विरोध के बीच किसानों की घेराबंदी कर पांच बसों में भर दिया।
दस फीसदी भूखंड की प्रमुख मांग
उल्लेखनीय है कि दस फीसदी भूखंड देने समेत अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलनरत हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सोशल मीडिया पर आंदोलन जारी रखने का आह्वान कर रहे हैं। जीरो पाइंट पर पहुंचकर दिल्ली कूच करने का ऐलान किया जा रहा था। इस कारण यमुना एक्सप्रेसवे के जीरो पाइंट पर पुलिस बल तैनात