×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचारों के विरोध में रविवार को सुबह 11.00 बजे सेक्टर 33ए के पार्क में प्रदर्शन

 नोएडा (FBNews) : बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर बढ़ते अत्याचार और पुजारी चिन्यम कृष्ण दास की गिरफ्तारी के विरोध में सनातन धर्म रक्षा समिति के तत्वावधान में सेक्टर 33 ए, नोएडा हॉट सेंटर के समीप इस्कॉन मंदिर के पीछे पार्क में 8 दिसंबर रविवार को प्रात 11.00 बजे विशाल विरोध प्रदर्शन और ज्ञापन दिया जाएगा।
लोगों से प्रदर्शन में शामिल होने की अपील
बांग्लादेश में चल रहे घटनाक्रम को लेकर भारत में काफी तीखी प्रतिक्रियाएं व्यक्त की जा रही है, केंद्र की मोदी सरकार भी बांग्लादेश को अपनी चिंताओं से अवगत करा चुकी है। देश में हिंदुओं पर अत्याचार की घटनाओं को लेकर आम हिंदुओं में भी गहरा आक्रोश व्याप्त है। सनातम धर्म रक्षा समिति का रविवार 8 दिसंबर को प्रदर्शन भी इसी आक्रोश का हिस्सा है। समिति के स्वामी दीपांकर ने सभी से इस प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की है।
क्या है पृष्ठभूमि
बांग्लादेश में राजद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण दास को अब एक माह तक जेल में ही रहना होगा। उन पर राष्ट्रीय ध्वज के स्थान पर भगवा ध्वज फहराने का लेकर राजद्रोह का आरोप है। किसी वकील के उनके पक्ष में पेश नहीं होने के कारण चिन्मय की जमानत पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। इसके बाद सुनवाई एक महीने तक के लिए टाल दी गई है। इसके पहले इस्कॉन कोलकाता ने दावा किया था कि चिन्मय कृष्ण दास के मामले की पैरवी करने वाले बांग्लादेशी वकील पर रमन रॉय पर इस्लामिक कट्टरपंथियों ने जानलेवा हमला किया था। वह गंभीर हालत में आईसीयू में भर्ती हैं। जमानत पर सुनवाई के लिए 2 जनवरी 2025 को तारीख तय की गई है।
राष्ट्रीय परशुराम परिषद करेगी पैरवी
इस बीच राष्ट्रीय परशुराम परिषद ने ऐलान किया किया है कि हिंदू पुजारी चिन्मय कृष्ण के मामले की पैरवी की जाएगी। परिषद के संस्थापक सुनील भराला ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा है कि परिषद की ओर से वकीलों का एक दल चिन्मय मामले की पैरवी के लिए बांग्लादेश जाएगा। उन्होंने कहा कि परिषद सनातन धर्म की रक्षा के लिए वचनबद्ध है और सनामन धर्म की उच्च परंपराओं एवं उसकी रक्षा के लिए दुनिया में कहीं भी जाने के लिए तत्पर है।

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close