जेल के अंदर किसानों के भूख हड़ताल की खबर झूठी : जेलर ने वीडियो जारी कर बताई सच्चाई, कहा- अफवाह पर ध्यान न दें ..
Noida News : जेल में बंद किसानों से जुड़ी एक खबर सोशल मीडिया और कुछ डिजीटल मीडिया न्यूज चैनलों पर खूब तेजी से वायरल हो रही है। जिस खबर में जेल में बंद किसानों द्वारा भूख हड़ताल की खबर कहीं जा रही थी। इसपर जिला गौतमबुद्ध नगर कारागार के जेलर ने वीडियो जारी कर स्पष्टीकरण दिया है।
जेलर का स्पष्टीकरण
जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर के जेलर द्वारा अफवाहों पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा गया कि कुछ समाचार पत्रों और पत्रकारों द्वारा यह खबर प्रकाशित की गई कि जेल में बंद किसानों ने भूख हड़ताल की है। लेकिन खबर केवल अफवाह है। जेलर जिला कारागार गौतम बुद्ध नगर ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जेल के अंदर सभी किसानों द्वारा समय पर खाना, नाश्ता और भोजन लिया जा रहा है। सभी लोग स्वस्थ हैं और किसी भी प्रकार की भूख हड़ताल नहीं की गई है। जेलर ने जनता से अपील की है कि वे इस प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और सही जानकारी पर भरोसा करें।