जेल में बंद किसानों से मिलने पहुंचे कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को रोका, डीएम से मिलकर लौटे
ग्रेटर नोएडा (FBNews) : जेल में बंद किसानों से मुलाकात के लिए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल को पुलिस ने मुलाकात से रोक दिया। बाद में उन्होंने जिलाधिकारी मनीष वर्मा से मुलाकात की और किसानों की तत्काल रिहाई की मांग करते हुए किसानों से जुड़े मुद्दों का तत्काल समाधान निकाले जाने को कहा। इस मौके पर इमरान मसूद ने कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी और किसी भी तरह का अन्याय नहीं होने देगी।
डीएम ने कहा, किसानों को लेकर सरकार गंभीर
बुधवार को कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा था। इसमें कांग्रेस सांसद इमरान मसूद, उज्जवल रमण सिंह और सरोज पूनिया के साथ कई पदाधिकारी शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने इन्हें सीमा पर ही रोक लिया और वार्ता के लिए कलेक्ट्रेट ले जाया गया। जहां किसानों के मसले को लेकर डीएम मनीष वर्मा से मुलाकात हुई। डीएम ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि राज्य की सरकार किसानों के मुद्दे को लेकर गंभीर है और उनके मामलों पर विचार के लिए प्रमुख सचिव औद्योगिक अनिल सागर के नेतृत्व में हाईलेवल कमेटी गठित की गई है। शीघ्र ही कमेटी की रिपोर्ट आ जाएगी और उसी के आधार पर किसानों के हित और हक में कोई निर्णय लिया जाएगा।
बोले मसूद, किसानों से अन्याय बर्दाश्त नहीं
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने बाद में मीडिया से बातचीत में कहा गया है कि जिस तरह किसानों को घरों से उठाकर जेलों में ठूंसा गया है, यह तानाशाही प्रवृत्ति का सूचक है। यह प्रतिनिधिमंडल लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर किसानों की पीड़ा को साझा करने के लिए आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और पार्टी के शीर्ष नेता राहुल गांधी वर्षों से किसानों के हक में आवाज उठाते रहे हैं। नया भूमि अधिग्रहण कानून भी उनकी पहल पर ही देश में लागू किया गया था, लेकिन आज केंद्र और राज्य की सरकार किसानों से उनकी जबरन जमीन छीन रही है। उनके साथ सांसद उज्जवल रमन प्रयागराज, तनुज पुनिया बाराबंकी सांसद भी थी।
डीएनडी पर किया स्वागत
इससे पहले DND पर जिला कांग्रेस एवं महानगर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने दीपक भाटी एवं मुकेश यादव के नेतृत्व में तीनों सांसदों का माला ओर पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। स्वागत करने वालों में ओमवीर यादव, पूनम पंडित, दिनेश अवाना, पवन शर्मा, शहाबुदीन, लियाकत चौधरी, सतेंद्र शर्मा, दयाशंकर, यतेन्द्र शर्मा, रामकुमार शर्मा, फिरे सिंह नागर, गौतम अवाना, विक्रम चौधरी, जावेद खान, श्याम दीक्षित, शेखर अग्रवाल, गौरव अधाना, चांद मोहम्मद, नसीम, अरुण, जीशान, वसीम सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।