×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

नोएडा के पीजी में संचालक ने साथी संग की दो बहनों से मारपीट, पुलिस ने बदलवा दी तहरीर

नोएडा (FBNews) : नोएडा के एक्सप्रेसवे थाना क्षेत्र के सेक्टर 134 में स्थित पीजी संचालक पर दो सगी बहनों से मारपीट और गाली-गलौच करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि थाना एक्सप्रेसवे पुलिस ने पीजी संचालक के दबाव में आकर FIR के स्थान पर मामूली धारा ने NCR  (Non-Cognizable Report) काटकर थमा दी। यह गैरजमानती अपराध माना जाता है और किसी प्रकार की गिरफ्तारी नहीं होती है।


दोनों बहनों से पीजी में आकर मारपीट का आरोप
मिली जानकारी के अनुसार, सेक्टर 134 के नगली-नगली में मनोज पीजी का संचालन करता है। इस पीजी में सेक्टर 108 निवासी शमा पत्नी अनूप अपनी बहन शायमा के साथ रहती है। आरोप है कि मनोज अपने दोस्त सुखपाल चौहान के साथ पीजी में आया और दोनों बहनों शमा एवं शायमा के साथ गाली-गलौच और मारपीट की। दोनों बहनों पर जानलेवा हमले करने का आरोप है। मारपीट में शायमा के शरीर पर चोटें आईं हैं। मारपीट की वजह किराए का विवाद बताया जा रहा है।
पुलिस पर तहरीर बदलवाने का आरोप
इस मामले में पुलिस पर भी मामले की एफआइआर दर्ज नहीं करने का आरोप है। एक्सप्रेसवे थाने की पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए एनसीआर दर्ज कर मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। शमा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने दबाव डालकर तहरीर को भी बदलवा दिया। एनसीआर में मामला दर्ज होने के बाद पीजी संचालक ने काफी हंगामा किया। इस मामले में तत्काल पुलिस का पक्ष नहीं मिला है।

 

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close