गौतमबुद्धनगर में फायर विभाग ने मॉक ड्रिल कर आग से बचने की दी जानकारी
कुल 18 स्थानों पर अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से विशेष अभियान चला
नोएडा : पुलिस कमिश्रर के निर्देश पर अग्शिमन अधिकारियों ने मॉक ड्रिल कर आग से बचने की जानकारी दी, कुल 18 स्थानों पर अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से विशेष अभियान चला कर मॉक ड्रिल किया गया।अग्नि सुरक्षा की दृष्टि से विशेष अभियान चला कर उपस्थित व्यक्तियों को अग्नि सुरक्षा उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी और मॉक ड्रिल कर उनको आग लगने पर बचाव के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
इन स्थानों पर हुई मॉक ड्रिल
1) पूर्वांचल रॉयल पार्क सोसाइटी सेक्टर-137
2) गुलशन विवांते सोसायटी सेक्टर-137
3) पेट्रोल पंप ईकोटेक -2,उद्योग विहार सूरजपुर ग्रेटर नोएडा।
4) आर्च डिजाइनर साइट सी सूरजपुर ग्रेटर नोएडा।
5) एल0जी कारपोरेशन हाउसिंग सोसाईटी पाई-1 ग्रेटर नोएडा।
6) जेपी ग्रीन्स एक लिमिटेड विश टाउन क्लासिक टावर नंबर बी 1 क्लस्टर नंबर बी-42 सेक्टर 134 नोएडा।
7) जेपी ग्रीन्स एक लिमिटेड विश टाउन क्लासिक टावर नंबर बी 2 क्लस्टर नंबर बी-42 सेक्टर 134 नोएडा।
8) जेपी ग्रीन्स एक लिमिटेड विश टाउन क्लासिक टावर नंबर बी 3 क्लस्टर नंबर बी-42 सेक्टर 134 नोएडा।
9) जेपी ग्रीन्स एक लिमिटेड विश टाउन क्लासिक टावर नंबर बी 4 क्लस्टर नंबर बी-42 सेक्टर 134 नोएडा।
10) जेपी ग्रीन्स एक लिमिटेड विश टाउन क्लासिक टावर नंबर बी 5 क्लस्टर नंबर बी-42 सेक्टर 134 नोएडा।
11) जेपी ग्रीन्स एक लिमिटेड विश टाउन क्लासिक टावर नंबर बी 6 क्लस्टर नंबर बी-42 सेक्टर 134 नोएडा।
12) पथिक विहार सी 58/30 सेक्टर-62, नोएडा।
13) एम ई ए सहकारी आवास समिति 58/29 सेक्टर-62, नोएडा।
14) वरुण अपार्टमेंट सी 58/28 सेक्टर-62 नोएडा।
15) स्टेलर पार्क सी 58/24 सेक्टर-62 नोएडा।
16) आई ओ बी सहकारी आवास समिति सी 58/21 सेक्टर-62 नोएडा।
17) बाल भारती संस्थान नॉलेज पार्क-05 ग्रेटर नोएडा।
18) रतन बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड प्लॉट नंबर जीएच 01डी, सेक्टर 16 ग्रेटर नोएडा।