प्राधिकरण का सर्दियों में खास कदम : ग्रेटर नोएडा में इन जगहों पर बनाए गए रैन बसेरा, इस नंबर पर दे सकते हैं सूचना
Greater Noida News : कड़ाके की सर्दी के बीच गरीब और बेसहारा लोगों को रात गुजारने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 8 स्थानों पर रैन बसेरे बनाए हैं। यह कदम प्राधिकरण की ओर से उन लोगों को राहत देने के लिए उठाया गया है, जो रात में खुले आसमान के नीचे सोने को मजबूर होते हैं।
इन प्रमुख स्थानों पर स्थापित हुए रैन बसेरा
इन रैन बसेरों को प्रमुख स्थानों पर स्थापित किया गया है, जिनमें सेक्टर पी-3 के बरातघर, सेक्टर-ईकोटेक-3 में नाइट शेल्टर, परी चौक के पिंक टॉयलेट के पास (2 कैनोपी बेस), डेल्टा-2 के बरातघर, रोजा याकूबपुर के बारातघर, ग्राम हल्दौनी के बारात घर और जिम्स के पास रैन बसेरे शामिल हैं। इन स्थानों पर 15 से 25 बिस्तरों की व्यवस्था की गई है। इन रैन बसेरों में रात्रि विश्राम के लिए किसी भी व्यक्ति से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
सीईओ एनजी रवि कुमार ने दिए निर्देश
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने इन रैन बसेरों की स्थापना के लिए परियोजना विभाग को निर्देश दिए थे। विभाग के महाप्रबंधक एके सिंह ने गुरुवार रात को इन रैन बसेरों का निरीक्षण किया और कहा कि यदि आवश्यकता पड़ी, तो इसमें और बिस्तरों की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा, जरूरत पड़ने पर अन्य स्थानों पर भी रैन बसेरे बनाए जा सकते हैं।
इस नंबर पर दे सकते हैं बे सहारा की सूचना
महाप्रबंधक एके सिंह ने अपील की है कि यदि ग्रेटर नोएडा में कोई गरीब या असहाय व्यक्ति खुले में दिखाई दे, तो उसे नजदीकी रैन बसेरे में भेजने की कोशिश करें। इसके अलावा, प्राधिकरण ने यह भी बताया है कि अगर कोई व्यक्ति सड़क पर रात बिता रहा हो, तो उसकी सूचना प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक एपी वर्मा को उनके मोबाइल नंबर 9205691276 पर दी जा सकती है। प्राधिकरण की टीम उसे रैन बसेरे तक पहुंचाने में मदद करेगी।