गुलदाउदी के खूबसूरत फूलों से दमका शिवालिक पार्क मैदान, प्राधिकरण सीईओ ने किया शो का उद्घाटन, आप भी देखिए फूलों की छटा
छटानोएडा (FBNews) : नोएडा सेक्टर-33ए शिल्प हाट के सामने शिवालिक पार्क मैदान गुलदाउदी के खूबसूरत फूलों से महक उठा। रंग-बिरंगे फूलों से सजा मैदान स्वर्ग सा दमक रहा था। दो दिवसीय गुलदाउदी शो का उद्घाटन शनिवार को नोएडा विकास प्राधिकरण की सीईओ डॉ एम लोकेश ने फीता काटकर किया। फूलों की सजावट के लिए बेंगलुरु से विशेष टीम बुलाई गई है।
सीईआ एम लोकेश ने किया उद्घाटन
फ्लावर शो का फीता काटकर उद्घाटन करन के बाद प्राधिकरण के सीईओ डॉ एम लोकेश ने इस आयोजन के लिए प्राधिकरण के हार्टिकल्चर विभाग की टीम को बधाई देते हुए कहा कि यह उनकी मेहनत से ही सफल हो पाया है। इस बार फूलों की सजावट व प्रॉप्स तैयार करने के लिए बेंगलुरु की टीम बुलाई गई। पहले यह शो फरवरी माह में होता था, जिसे इस वर्ष दिसंबर में आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस शो की थीम लव एवं लॉन्ग लाइफ पर आधारित है। पीले-सफेद फूलों से तैयार मोर की आकृति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। इसके साथ ही मुख्य तोरणद्वार भी गुलदाउदी के फूलों से सजाया गया है।
40 वैरायटी के फूल प्रदर्शित
शो में गुलदाउदी की अलग-अलग 12 प्रजातियां व उनसे बनी आकृतियाँ प्रदर्शित की गई है। करीब 40 प्रकार की वैरायटियां फ्लावर शो में आम आम लोगों के लिए प्रदर्शित की गई हैं। शो में शाम के समय 6 से 8 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रविवार को स्कूली बच्चों के लिए सुबह 9 बजे से चित्रकला प्रतियोगिता होगी। प्रवेश निशुल्क है। दो दिन तक चलने वाला इस कार्यक्रम में सुबह 11 से रात 8 बजे तक पहुंच सकेंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी किया गया। समारोह में नोएडा प्राधिकरण के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। सुरक्षा में पुलिस को तैनात किया गया है।