सीईओ ने निर्माण,उद्यान कार्यो का किया निरीक्षण : साफ-सफाई में दिखी कमी, एजेंसी पर लगा 1 लाख का जुर्माना, इंजीनियर को भेजा नोटिस
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने 16 दिसम्बर 2024 को नोएडा क्षेत्र के विभिन्न निर्माण कार्यों, उद्यानिकी कार्यों और सफाई कार्यों का औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) एस. पी. सिंह और परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य) गौरव बसंल भी उपस्थित थे। निरीक्षण के बाद विभिन्न विभागों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए, जिनकी पूरी सूची निम्नलिखित है..
जन स्वास्थ्य विभाग
इस निरीक्षण के दौरान सफाई कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से रिफ्लेक्टिव जैकेट पहनने के निर्देश दिए गए। यदि कोई कर्मचारी बिना जैकेट के पाया जाता है, तो संबंधित संविदाकार और कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। एलिवेटेड रोड के बायीं ओर अत्यधिक गंदगी पाई गई, जिसकी तत्काल सफाई के आदेश दिए गए। सफाई व्यवस्था की उपेक्षा पर संबंधित एजेंसी के खिलाफ ₹1 लाख का अर्थदंड लगाया गया और संबंधित सुपरवाइजर और सहायक परियोजना अभियंता को नोटिस जारी किए गए।
उद्यान विभाग
एमपी-02 मार्ग पर डीएलएफ मॉल के पास सेंट्रल वर्ज की सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य कराया जाएगा। नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर खराब पौधे तुरंत बदलवाने के आदेश दिए गए और सर्विस रोड पर घास की सफाई के निर्देश दिए गए। वहीं ग्रीन बेल्ट की स्थिति सुधारने के लिए निर्देशित किया गया।
सिविल विभाग
गुरुद्वारे के सामने मामलों का मलबा हटाने और मुख्य मार्ग पर गंदगी की सफाई के आदेश दिए गए। सेक्टर-59 मेट्रो स्टेशन के नीचे टाइल्स की स्थिति सुधारने और व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए।
विद्युत एवं यांत्रिक विभाग
जोनल रोड 06 पर ओवरहेड केबल्स की स्थिति ठीक करने के आदेश दिए गए, ताकि किसी प्रकार की दुर्घटना से बचा जा सके। Film City Flyover के पास सौंदर्यीकरण कार्य के तहत वाटर फाउंटेन बनाने के निर्देश दिए गए।
बाह्य विज्ञापन
सेक्टर-62 ओवरहेड टैंक के पास फुटपाथ और प्लेटफार्म पर सौंदर्यीकरण कार्य कराने के निर्देश दिए गए और फुटपाथ के नीचे लगे बोर्डों को हटाने का आदेश दिया गया। इन निर्देशों के जरिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी महोदय ने यह सुनिश्चित किया कि शहर में साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण और सभी निर्माण कार्य समयबद्ध तरीके से और उच्च गुणवत्ता के साथ संपन्न हों, ताकि नोएडा को एक बेहतर और स्वच्छ शहर बनाया जा सके।