वेस्ट यूपी का सबसे बड़ा गैंगस्टर सुंदर भाटी जेल से रिहा : पीड़ित परिवार और गवाहों को जान का खतरा, सरकार से की सुरक्षा की मांग
Noida News : वेस्ट यूपी के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी और उनके सहयोगी अनिल भाटी के जेल से रिहा होने के बाद पीड़ित परिवार और गवाहों के लिए सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है। गवाहों और पीड़ित परिवार के सदस्य अब अपनी जान को खतरे में महसूस कर रहे हैं। उन्होंने यूपी के गृहमंत्री, मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर अपनी सुरक्षा की मांग की है। बता दें गैंगस्टर सुंदर भाटी को 25 अक्टूबर 2024 को ही सोनभद्र जेल से रिहाकर दिया गया।
पत्र में गवाहों और परिवारों की सुरक्षा की अपील
पीड़ित परिवार और गवाहों की पत्नी ने यूपी सरकार से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। पत्र में यह कहा गया है कि सुंदर भाटी और अनिल भाटी के जेल से बाहर आने के बाद उनकी जान को खतरा है, क्योंकि इन आरोपियों के खिलाफ गवाही देने वाले लोगों की जान को हमेशा खतरा रहता है।
शिवकुमार हत्याकांड में गवाहों को खतरा
शिवकुमार नामक बीजेपी नेता का तिहरा हत्याकांड 2017 में हुआ था, जिसमें वह प्रमुख गवाह और पैरोंकार भी हैं। इस हत्याकांड के गवाहों को जेल से बाहर आकर जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। पीड़ित परिवार और गवाहों का कहना है कि आरोपी शूटर अब भी जेल से बाहर हैं और हत्याकांड की गवाही में हस्तक्षेप कर सकते हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट पुलिस ने किया था बड़ा खुलासा
2017 में हुए शिवकुमार हत्याकांड के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट पुलिस ने मामले का बड़ा खुलासा किया था। अब इस हत्याकांड में गवाही देने वाले लोग खतरे में हैं, क्योंकि आरोपियों के जेल से बाहर आने के बाद से स्थिति और भी गंभीर हो गई है।
कैश के माध्यम से चल रहा है गवाहों पर दबाव
गवाहों पर अब आरोपियों द्वारा कैश के माध्यम से दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है। पीड़ित परिवार ने अधिकारियों से आग्रह किया है कि मामले की गंभीरता को समझते हुए उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाए।