बच्चों के झगड़े में कूदी महिला : गौर सिटी में बच्चे को जड़ा थप्पड़, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी-2 का एक नया मामला सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। गौर सिटी-2 के इस वायरल वीडियों में एक महिला बच्चे को थप्पड़ मारती नजर आ रही है। हालांकि महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया गया है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल गौर सिटी-2 में जब बच्चे जब स्कूल से घर वापस आ रहे थे, तो सोसाइटी के अंदर दो बच्चों में धक्का मुक्की हो गई। यह देख बच्चे की मां को गुस्सा आ गया और उसने धक्का देने वाले बच्चे को थप्पड़ मार दिया। बता दें उस वक्त थप्पड़ खाने वाले बच्चे के परिजन वहां मौजूद नहीं थे, सोसाइटी की एक महिला ने इसका विरोध भी किया।
महिला का वीडियो वायरल
दरअसल बच्चों के बीच हुए विवाद के बाद महिला ने 6 साल के बच्चे को पीटा। घटना के दौरान महिला ने वीडियो बनाने वाले व्यक्ति पर भी हमला किया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने हमले का विरोध किया और आरोपी महिला को पकड़ लिया।
बिसरख पुलिस में मामला दर्ज
बता दें बच्चे के पिता ने बिसरख पुलिस में महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।