×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरराजनीतिलखनऊ

राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही हंगामा, सपा ने लगाए वापस जाओ के नारे

भारी हंगामे और शोरगुल के कारण मंगलवार 11 बजे तक विधानसभा की कार्यवाही स्थगित

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल का वर्ष 2022 के साथ ही यह अठारहवीं विधानसभा का भी पहला सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र के पहले दिन ही राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा और भारी शोर-गुल हुआ। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने राज्यपाल का अभिभाषण शुरू होते ही राज्यपाल वापस जाओ के नारे लगाने लगाने लगे। किसी तरह करीब एक घंटे में राज्यपाल अपना अभिभाषण पूरा कर पाईं।

इस सत्र में राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 का बजट पारित कराएगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के अभिभाषण से हुई। राज्यपाल ने जैसे ही अभिभाषण शुरू किया वैसे ही सपा विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। बेरोजगारी, महंगाई को लेकर सपा विधायकों ने जमकर नारेबाजी की।

विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए गरीबों, किसानों और नौजवानों के हितों के लिए किसी भी प्रकार की चर्चा-परिचर्चा के लिए सरकार सदैव तैयार रहेगी। सभी सदस्यों को सदन में अपनी बात रखने का मौका भी मिलेगा। विधानसभा के पहले दिन राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान समाजवादी पार्टी के सदस्य वेल में आ गए और जमकर हंगामा किया। विधायक हाथ में अलग-अलग प्ले कार्ड लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे। इस दौरान वार्षिक बजट 2022-23 आगामी 26 मई को सदन में पेश किया जाएगा। विधानसभा सत्र में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का अभिभाषण करीब एक घंटे में खत्म हो गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में विद्यालयों को बेहतर किया गया। साथ ही प्रदेश में तीन नई स्टेट यूनिवर्सिटी की भी शुरुआत हुई। इस दौरान अभिभाषण के बाद विधानसभा में राष्ट्रगान गया गया।राज्यपाल के अभिभाषण में सपा विधायकों ने नारेबाजी की। नारे लगाते हुए विधायकों ने कहा की वापस जाओ। महंगाई बेरोजगारी की तख्तियां लेकर भाजपा पर जमकर नारे लगाते हुए वेल में पहुंचे। वहीं ट्वीट करते हुए कहा कि महंगाई, बेरोज़गारी, ध्वस्त कानून व्यवस्था, भर्ती परीक्षाओं में धांधली, सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक भ्रष्टचार, ग़रीबों के घरों पर चल रहे बुलडोज़र, बेहिसाब बिजली कटौती, असुरक्षित बेटियों, किसानों की दुर्दशा के मुद्दों पर सरकार से जवाब दे।

भारी हंगामे को देखकर विधानसभा की कार्यवाही मंगलवार 11:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close