उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट
पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी : मौके पर पहुंची पुलिस, मचा हड़कंप
Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित पेसिफिक वर्ल्ड स्कूल में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। बुधवार सुबह करीब 9:29 बजे स्कूल के ईमेल पर बम होने की सूचना आई, जिसके बाद स्कूल प्रशासन ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही बिसरख पुलिस मौके पर पहुंची और स्कूल परिसर की सघनता से जांच की।
आपत्तिजनक वस्तु बरामद
साथ ही, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वायड की टीम भी मौके पर पहुंची और स्कूल में त्वरित रूप से तलाशी अभियान चलाया गया। हालांकि, इस सर्च अभियान में कुछ भी संदिग्ध या आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई।
झूठी धमकी से मचा हड़कंप
चंद मिनटों बाद, यानी 9:39 बजे, उसी ईमेल अकाउंट से एक और मेल आया, जिसमें पहले की सूचना को फर्जी बताया गया। यह जानकारी मिलते ही पुलिस और स्कूल प्रशासन ने राहत की सांस ली। पुलिस द्वारा जांच की गई और यह पुष्टि की गई कि बम की सूचना झूठी थी। बिसरख थाना प्रभारी, मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुरुआत में स्कूल को मेल के माध्यम से बम होने की सूचना मिली थी, लेकिन 10 मिनट बाद ही उसी मेल से यह सूचना फर्जी बताई गई। पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के दौरान स्कूल में बच्चों को एहतियातन क्लासरूम से बाहर निकाला गया था, लेकिन बाद में सभी को राहत मिली।