×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरराजनीतिसंभल

संभल में बिजली विभाग की बड़ी छापेमारी : सांसद बर्क़ के घर पर पड़ा छापा, भारी पुलिस बल तैनात

Sambhal News : संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान बर्क़ के घर पर बिजली विभाग की टीम ने छापेमारी की। यह टीम उनके घर में मीटर रीडिंग ले रही है और बिजली के उपकरणों जैसे एसी, पंखे आदि का लोड जांच रही है। इस दौरान सांसद के घर के बाहर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया है।
बिजली उपयोग में अनियमितताएं पाई गईं
बिजली विभाग के अधिकारियों ने सांसद के घर में बिजली के इस्तेमाल में अनियमितताएं पाई हैं, जिसके चलते सांसद के खिलाफ जांच शुरू की गई है। संभल के दीपासराय क्षेत्र में 200 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज किया गया है। इसके साथ ही, संभल तहसील में बिजली उपभोक्ताओं पर 101 करोड़ रुपये का बकाया भी है।
बिजली चोरी की जांच के लिए पुलिस बल तैनात
बिजली चोरी की जांच के लिए बिजली विभाग की टीम ने पुलिस की मदद ली है। संभल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिरिश चंद्रा ने बताया कि पुलिस को सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है, ताकि किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो। एसडीएम ने कहा कि यह कार्रवाई नियमित अभियान का हिस्सा है और पहले से सूचना थी कि कई जगहों पर बिजली कनेक्शन सही तरीके से नहीं लगाए गए हैं।
सांसद के घर में दो बिजली कनेक्शन
सांसद के घर में दो बिजली कनेक्शन पाए गए हैं। एक कनेक्शन सांसद जिया उर रहमान के नाम पर है, जिसका लोड दो किलोवाट है। दूसरा कनेक्शन उनके दादा शफीक-उर-रहमान के नाम पर है, जिनकी मृत्यु के बाद यह कनेक्शन नाम परिवर्तन के बिना ही बना हुआ था, और अब इसे सील किया जा रहा है।
मीटर में शून्य यूनिट की खपत का मामला
बिजली विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, पिछले छह महीनों में सांसद के मीटर पर लगातार शून्य यूनिट की खपत दर्ज की गई है। केवल जून में 13 यूनिट की खपत हुई, जबकि जुलाई से नवंबर तक मीटर ने शून्य यूनिट खपत दिखाई है।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close