नोएडा प्राधिकरण की बड़ी कार्रवाई : सीईओ ने दिए 27 फ्लैट्स को सील करने के आदेश
Noida News : नोएडा प्राधिकरण के द्वारा बकाया राशी के भुगतान न करने वालों पर बड़ी एक्शन लिया गया है। प्राधिकरण के सीईओ ने एक -दो नहीं बल्कि कुल 27 फ्लैट्स को सील करने के आदेश दिए हैं। नोएडा के सेक्टर-76 स्थित ग्रुप हाउसिंग भूखण्ड संख्या जीएच-1/डी को मैसर्स स्काईटेक कंस्ट्रक्शन प्रा०लि० (Skytech Matrott) के पक्ष में दिनांक 03.03.2010 को उप विभाजित किया गया था। इस भूखंड का कब्जा आवंटी द्वारा 30.07.2010 को पटटा प्रलेख निष्पादित कर प्राप्त किया गया था।
आवंटी द्वारा देय धनराशि जमा न करने
हालांकि, आवंटी द्वारा समय-समय पर दी गई नोटिसों के बावजूद भूखण्ड के विरूद्ध देय धनराशि जमा नहीं की गई। प्राधिकरण द्वारा दिनांक 27.05.2024, 08.07.2024 एवं 14.08.2024 को तीन नोटिस जारी किए गए, लेकिन इसके बावजूद आवंटी ने कोई भुगतान नहीं किया।
27 फ्लैट्स को सील करने के आदेश
देय धनराशि की अदायगी में विफलता के कारण प्राधिकरण ने उक्त भूखण्ड पर निर्मित 27 फ्लैट्स को सील करने के आदेश पारित किए हैं। यह कदम भूखण्ड पर बकाया धनराशि की रिकवरी सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।