संसद में हाईवोल्टेज हंगामा, राहुल गांधी के धक्का मारने से भाजपा के सांसद घायल, एक आईसीयू में
नई दिल्ली (FBNews): शीतकालीन सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों में गुरुवार को भारी हंगामा हुआ। गृहमंत्री अमित शाह के बयान के बाद से बाबा साहेब भीमराम अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा दोनों ही प्रमुख दल प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी दौरान धक्का-मुक्की होने पर भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को चोटें आईं हैं। घायल सांसद ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी के एक सांसद को धक्का देने की वजह से उन्हें चोट आई है। नौबत एफआइआर तक पहुंच गई है।राहुल गांधी के धक्के के चलते सांसद मुकेश राजपूत भी आईसीयू में भर्ती हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दोनों घायल सांसदों से बातचीत करके उनका हालचाल पूछा।
प्रताप सारंगी का राहुल पर आरोप
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भाजपा सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रताप सारंगी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने उन्हें धक्का मारा है। प्रताप के शब्दों में, ‘राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया, जिसके बाद मैं भी नीचे गिर गया। “मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया।“ इन सबमें एक और भाजपा सांसद मुकेश राजपूत भी चोटिल हुए हैं, जिन्हें दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह इस वक्त आईसीयू में हैं।
मुझे संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने से रोका: राहुल गांधी
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो भाजपा सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे…मुझे धमका रहे थे, तो यह हुआ है। यह संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा यह है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।”
पीएम मोदी ने की घायल सांसदों से बात
उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों घायल सांसदों प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात की। जबकि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद कुश्ती का मैदान नहीं है। किस कानून के तहत राहुल गांधी ने सांसदों पर हमला किया। राहुल को सभी ने सांसदों को पीटते देखा है। संसद में भारी हंगामे के चलते राज्यसभा और लोकसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है
घायल सांसदों का हाल जानने पहंचे शिवराज
अस्पताल में सांसद प्रल्हाद जोशी और कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत का हाल चाल जाना है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि राहुल गांधी ने बुजुर्ग सांसद सारंगी जी को धक्का दिया है. राहुल गांधी को सारंगी से मामांगनी चाहिए. लोकसभा स्पीकर से माफी मांगनी चाहिए. कांग्रेस ने संसद में आज गुंडागर्दी की है।
भाजपा सांसदों की धक्कामुक्की से मेरे घुटनों में चोट : मल्लिकार्जुन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने स्पीकर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि मकर द्वार के पास भाजपा सांसदों ने उनके साथ धक्कामुक्की की, जिसके चलते उन्हें घुटनों में चोट आई है। खरगे ने इस मामले में स्पीकर से जांच करने का आग्रह किया है।