×
Uncategorized

नोएडा में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने का प्लान तैयार, लैंडबैंक बनाकर प्राधिकरण जुटाएगा जमीन

नोएडा (FBNews) : नोएडा विकास प्राधिकरण ने औद्योगिक ईकाइओं को स्थापित करने की मंशा से लैंड बैंक में बढ़ोतरी के लिए पंजाब की भूमि अधिग्रहण फेसिलेटिंग कंपनी टीआइएलए कंसलटेंट एंड कंस्ट्रक्शन प्रालि को हायर किया है। कंपनी ने गुरुवार को ग्राम नलगढ़ा में किसानों से आपसी समझौते से भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे का काम शुरू कर दिया। इस भूमि पर शासन के लक्ष्यों के अनुरूप औद्योगिक ईकाइयों को स्थापित किया जाना है।
भूमि अधिग्रहण के लिए सर्वे का काम शुरू
जिले में होने वाले वैश्विक व देश के निवेश में जमीन की बाधा दूर करने के लिए प्राधिकरण ने लैंड बैंक को बढ़ाने का यह महत्वपूर्ण कदम उठाया है। प्राधिकरण की सीईओ एम लोकेश के निर्देश पर नोएडा में जमीनों को अधिग्रहीत किया जाएगा। भारी निवेश को देखते हुए औद्योगिक ईकाइयां स्थापित किए जाने के लिए जमीनों की आवश्यकता है। शासन की मंशा है कि निवेश के लिए नोएडा में किसी भी तरह जमीनों की कमी नहीं आनी चाहिए।
कंपनी टीआइएलए कंसलटेंट एंड कंस्ट्रक्शन को सौंपा जिम्मा
इसके लिए नोएडा प्राधिकरण ने भूमि अधिग्रहण फेसिलेटिंग कंपनी टीआइएलए कंसलटेंट एंड कंस्ट्रक्शन को लैंडबैंक तैयार करने का जिम्मा सौंपा है। यह एजेंसी किसानों से सामन्जस्य स्थापित कर सुगमतापूर्वक आपसी समझौते के आधार पर उन्हें जमीन देने के लिए भी प्रोत्साहित करेगी। इसी क्रम में गुरुवार को गांव नलगढ़ा में भूमि क्रिए करने के लिए सर्वे का काम प्रारंभ कर दिया। उल्लेखनीय है कि यह कंपनी भूमि अधिग्रहण, भूमि पूलिंग, सामाजिक प्रभाव आकलन, पुनर्वास और पुनर्वास योजनाओं आदि के लिए सर्वोत्तम रणनीति पर ग्राहकों को सलाह देती है। यह कंपनी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया के साथ कई मुद्दों को समझने और उनका निदान निकालने की विशेषज्ञ है।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close