योगी सरकार का बड़ा फैसला : 60 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्ति का आयुष्मान कार्ड से होगा मुफ्त इलाज
लखनऊ (FBNew) : गौतमबुद्ध नगर सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में अब आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए योगी सरकार ने उम्र सीमा में छूट देने का ऐलान किया है। राज्य में अब 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सभी बुजुर्गों को आयुष्मान योजना में पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। शासन के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को पत्र जारी किया है। देश में यह आयु सीमा 70 वर्ष या उससे अधिक के बुजुर्जों के लिए ही थी।
एनएफएसए के अंतर्गत आने वालों को मिलेगा लाभ
उत्तर प्रदेश सरकार के निर्णय के अनुसार, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम(एनएफएसए) के डाटा के आधार पर यह सुविधा उन पात्र लोगों को मिलेगी, जो गृहस्थी राशन कार्ड धारक के दायरे में आते हैं। इसके अंतर्गत ऐसे 11.74 लाख परिवार जिनमें सभी सदस्य वरिष्ठ नागरिक(60 वर्ष या उससे अधिक) हैं, को लाभ मिलेगा। सरकार ने इन डाटा NFSA से लिया है, जो पूर्णता आधार सीडेट है, इससे इन परिवारों का चिन्हाकन अत्यंत सुगम व सुलभ हो जाएगा। इन सभी 11.74 लाख परिवारों का डाटा आयुष्मान प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत संचालित बीआइएस पोर्टल में शामिल कर लिया गया है।
स्वयंसेवी संस्था अथवा पोर्टल से भी बन सकेंगे कार्ड
जिलाधिकारियों को जारी पत्र में कहा गया है कि NFSA डाटा के अंतर्गत ऐसे परिवार , जिनमें कमसे कम छह सदस्य हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। साथ ही NFSA डाटा के ऐसे पात्र परिवार जिनमें सभी सदस्य 60 वर्ष या उससे अधिक कें हैं, उन्हें आयुष्मान कार्ड शीघ्र उपलब्ध कराए जाएंगे। पात्र लाभार्थी किसी स्वयंसेवी, सरकारी कर्मचारी, राशन दुकानदार अथवा पोर्टल व एप द्वारा आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। ऐसे कार्ड बनवाने वालों को अलग से आईडी की आवश्यकता नहीं है।