रोडरेज का मामला : बिग बॉस फेम यूट्यूबर की निकली हेकड़ी, मारपीट में पहुंचा सलाखों के पीछे
नोएडा (FBNews) : बददिमाग और बदतमीज सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर व यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया को रोडरेज के मामले में थाना फेस 3 पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेज दिया। उस पर गाड़ी चालक के साथ मारपीट करने का आरोप है। कोतवाली फेज थ्री में मारपीट का मुकदमा दर्ज था और पुलिस की टीम उसकी तलाश कई शहरों में कर रही थी।
यूट्यूब पर 3 मिलियन फालोअर
राजवीर सिसोदिया के इंस्टाग्राम पर 5 मिलियन और Youtube पर 3 मिलियन से अधिक है फॉलोअर, राजवीर बिग बॉस में भी वह वाइल्ड कार्ड एंट्री कर चुका है। यूट्यूबर राजवीर सिसोदिया बुधवार को अपनी कार से नोएडा से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की तरफ जा रहे थे। पर्थला फ्लाईओवर के पास उसकी कार से दूसरी कार की हल्की टक्कर हो गई और इसी से विवाद बढ़ा।
मामूली बात पर की थी मारपीट
दूसरी कार से ग्रेटर नोएडा के डेल्टा निवासी सतेंद्र जा रहे थे। हल्की टक्कर होने के बाद राजवीर ने ओवरटेक कर कार रूकवा दी और सतेंद्र के साथ मारपीट करने लगे। इस दौरान मारपीट का 35 सेकेंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद राजवीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस पूछताछ में बताया कि कार में हल्की टक्कर होने के बाद उसे गुस्सा आ गया था। गुस्से में ही उसने मारपीट कर दी थी।