ग्रेनो वेस्ट की इको विलेज-1 में हादसा, नशे में तेज रफ्तार कार से टक्कर मारी, गाड़ियां क्षतिग्रस्त
ग्रेटर नोएडा वेस्ट (FBNews) : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सबसे बड़ी हाउसिंग सोसाइटी सुपरटेक इको विलेज-1 में नशे में धुत युवकों ने बृहस्पतिवार की देर को सोसाइटी में जमकर बवाल काटा। परिसर में तेज रफ्तार में ड्राइविंग के दौरान पार्किंग में खड़ी तीन-चार गाड़ियों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इसे लेकर रेजिडेंट ने हंगामा किया और युवकों पर कारवाई की मांग की। मामला बिसरख कोतवाली तक पहुंच गया।
तीन गाड़ियां क्षतिग्रस्त मिली जानकारी के अनुसार, सोसाइटी में A-4 टावर के सामने बनी ओपन पार्किंग में गाड़ियां खड़ी हुई थी। देर रात को कुछ युवक नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहे थे। सोसाइटी परिसर में गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज थी कि गाड़ी चला रह युवक बैलेंस नहीं रख सका और उसने अपनी कार को पार्किंग में खड़ी कार में टक्कर मार दी। इससे दो गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। डीएल3सीबीई7219 नंबर की गाड़ी को काफी नुकसान पहुंचा। इस घटना के बाद रेजिडेंट्स की भीड़ जमा हो गई और लोगों ने युवकों के खिलाफ कारवाई की मांग को लेकर हंगामा किया।
बिसरख कोतवाली पहुंचा मामला
सोसाइटी के एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि जब लोगों ने विरोध जताया तो नशे में धुत युवकों ने बदतमीजी भी की। मामला बिसरख कोतवाली पहुंचा, जिन की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है, उन्होंन शिकायत दर्ज कराई है, लेकिन इस मामले में कोई मामला दर्ज होने की सूचना नहीं है। सोसाइटी रेजिडेंट संदीप कुमार ने बताया कि गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी और अनियंत्रित होने से यह घटना हुई।