प्रतापगढ़
भीषण गर्मी में लाडलों के शवों को पैदल ही ले गए परिजन
सीएचसी में मौत के बाद एंबुलेंस मांगने पर नहीं दिया गया
प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ जिले के अमरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर दो बच्चों की मौत के बाद एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाई। यहां बीमारी की हालत में बच्चों को लाया गया था वहां उनकी मौत हो गई। बच्चों के अविभावकों ने शवों को ले जाने के लिए एंबुलेंस की मांग की लेकिन उन्हें मना कर दिया गया। इससे परिजन इस भीषण गर्मी में पैदल ही इस चिलचिलाती धूप में बच्चों के शवों को ले जाने के लिए मजबूर हो गए।
उधर, जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी समेत अन्य डाक्टर एसी में बैठक भीषण गर्मी में ठंडक का मजा लेते रहे।