×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टलखनऊ

मुख्यमंत्री की घोषणा से खुश हुए जेवर के किसान : अब 3100 के बजाय 4300/वर्ग मीटर की दर से मिलेगा मुआवजा

Lucknow News : उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज शनिवार(20 दिसंबर) को गौतमबुद्ध नगर के किसानों के साथ बातचीत की।  आदित्यनाथ ने लखनऊ में किसानों के साथ संवाद के दौरान के किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर उनको तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जेवर के किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए भूमि अधिग्रहण के लिए प्रतिकर ₹3100/वर्ग मीटर से बढ़ाकर ₹4300/वर्ग मीटर करने की घोषणा की। इसके साथ ही किसानों को नियमानुसार ब्याज का भुगतान किया जाएगा और उनके रोजगार तथा व्यवस्थापन के लिए भी प्रबंध किए जाएंगे।
मुख्यमंत्री की घोषणा पर किसानों ने जताया आभार  
मुख्यमंत्री की घोषणा से खुश किसानों ने जय श्रीराम का नारा लगाते हुए आभार व्यक्त किया और कहा कि अब वे अयोध्या में रामलला के दर्शन के लिए जाएंगे। मुख्यमंत्री की पहल ने किसानों को राहत दी है, जो दशकों से भूमि अधिग्रहण को लेकर असमंजस में थे।
जेवर बनेगा देश का सबसे विकसित क्षेत्र
मुख्यमंत्री ने कहा कि जेवर, जो दशकों तक अंधकार में डूबा रहा, अब वैश्विक मानचित्र पर अपनी पहचान बनाने जा रहा है। आने वाले 10 वर्षों में यह क्षेत्र देश के सबसे विकसित क्षेत्रों में से एक बनेगा।
जेवर एयरपोर्ट की लॉन्चिंग और कनेक्टिविटी
जेवर एयरपोर्ट का उद्घाटन अप्रैल 2025 में आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को बेहतर बनाने के लिए आरआरटीएस, ईस्टर्न पेरीफेरल रोड, यमुना एक्सप्रेसवे, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और दिल्ली-वाराणसी हाईस्पीड रेल जैसी प्रमुख परियोजनाएं जुड़ी होंगी।
जेवर में एमआरओ का विकास और वैश्विक ठिकाना बनेगा  
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि जेवर एयरपोर्ट के पास एमआरओ (maintenance, Repair, Overhaul) का भी विकास किया जाएगा, जो विमानों की मरम्मत, रखरखाव और ओवरहालिंग का वैश्विक केंद्र बनेगा।
किसानों के हित में सुरक्षा
मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट के अंतिम फेज के भूमि प्रदाता किसानों से संवाद करते हुए कहा कि किसानों का हित उनकी प्राथमिकता है, और उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। जेवर एयरपोर्ट की वार्षिक यात्री क्षमता वर्ष 2040 तक 70 मिलियन तक पहुंच जाएगी, जो इसे भारत के सबसे बड़े एयरपोर्ट में से एक बना देगी।

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Tags

Jyoti Yadav

युवा पत्रकार ज्योति यादव फेडरल भारत में शामिल हो गई हैं। अपनी नई भूमिका में ज्योति रियल एस्टेट सेक्टर के साथ-साथ नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण क्षेत्रों को कवर करेंगी। पत्रकारिता में पहचान बनाने दिल्ली एनसीआर पहुंची ज्योति बिहार से ताल्लुक रखती हैं, और मुंबई से मास मीडिया की पढ़ाई की है। ज्योति ने बतौर न्यूज एंकर खबरें प्रस्तुत की हैं, बेहतरीन वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं। डिजिटल के लिए कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग करती रहती हैं।

Related Articles

Back to top button
Close