×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडालखनऊ

मुख्यमंत्री योगी ने किया नोएडा के किसानों का मुआवजा 3100 से बढ़ाकर 4300 रुपये का ऐलान

नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंतिम चरण के प्रभावित ग्रामों के किसानों से मुख्यमंत्री ने किया संवाद

ग्रेटर नोएडा/लखनऊ (FBNews) : उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जेवर के किसानों का लखनऊ आगमन प अभिनंदन है। आप विकास का सबसे पहला स्तंभ हैं। जेवर विधायक के साथ जेवर एयरपोर्ट के प्रारंभ होने के साथ ही इस कार्य को गति देने में अपनी भूमिका निभाई। किसानों के मुआवजे को 3100 रुपये से बढ़ाकर 4300 रुपये किए जाने की घोषणा भी मुख्यमंत्री ने की। साथ ही कहा कि किसानों को शीघ्र 64.7% अतिरिक्त मुआवजा वितरित किया जाए। उन्होंने कहा कि जेवर का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा।
जेवर ने जैसे ही विकास की रफ्तार पकड़ी, दलाल गायब
जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में 500 किसानों ने लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी। किसानों को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने याद दिलाया कि वर्ष 2017 जुलाई में एक परिवार के साथ जेवर में एक घटना के दौरान मैं किसी अन्य जिले के दौरे पर था। उस समय मैंने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह से वार्ता की, फिर मैंने वहां की सामाजिक और भौगोलिक स्थिति का जायजा लिया। अब आप देखिए जैसे ही जेवर ने तरक्की की रफ्तार पकड़ी, वैसे ही वहां के “दलाल” गायब हो गए। उन्होंने कहा कि हमने जेवर की किसानों से बातचीत शुरू की और कहा कि अब एयरपोर्ट जेवर में ही बनेगा। कैबिनेट से भी इस प्रोजेक्ट को फाइनल कर लिया गया। आने वाले 10 वर्षों में जेवर सबसे विकसित क्षेत्र होने जा रहा है। एयरपोर्ट के बनने के बाद किसानों की फल, सब्जियां व अनाज, जेवर एयरपोर्ट के माध्यम से दुनिया में जाएगा। अब जेवर दुनिया का प्रमुख केंद्र बनने की तरफ अग्रसर है। आज आप विकास की गति को जारी रखने के लिए अपनी जमीनों को दे रहे हैं। तत्कालीन सरकारों ने बहुत गलत कार्य किए थे, जिसे प्रदेश और प्रदेश के किसान आज भुगत रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने किसानों को संबोधित करते हुए दावा किया कि गुरुग्राम और दिल्ली से अच्छा जेवर बनने जा रहा है। किसानों को अच्छी सुविधा मिलनी चाहिए, किसानों के पेंडिंग प्रकरणों को तुरंत निपटाया जाए। जेवर एयरपोर्ट मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने भी सभी अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि “किसानों के लिए अपनी कलम को रोका जाना उचित नहीं है।”

लखनऊ में सीएम आवास पर जेवर से आए किसान।

जेवर में 2017 के बाद आई है खुशहाली : धीरेंद्र सिंह
 जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “तत्कालीन सरकारों में जेवर के लोग पलायन कर रहे थे। यहां कोई उद्योग धंधे न होने के कारण लोग आर्थिक तंगी से भी जूझ रहे थे। सन 2017 के बाद हमारे लिए खुशहाली का रास्ता तैयार हुआ। जेवर 2017 से पहले विख्यात और कुख्यात गुंडागर्दी के लिए जाना जाता था। आज कानून व्यवस्था सर्वोपरि है। लखनऊ में किसान इसलिए आए हैं कि आज विकास की, जो तस्वीर नजर आ रही है, उसमें आपका दृढ़ संकल्प और कठिन परिश्रम समाहित है।
यी़डा सीईओ से कहा, किसानों को सुविधाओं का लाभ दिया जाए
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरुणवीर सिंह से कहा कि “प्रथम और द्वितीय चरण के किसानों को तत्काल उनके अधिकार उपलब्ध कराए जाएं। सभी किसानों को सुविधाओं का लाभ दिया जाए। स्किल डेवलपमेंट सेंटर के साथ-साथ अच्छे शिक्षण संस्थान दिए जाएं। नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराए जाएं। अंतिम चरण के किसानों को बसाने की व्यवस्था पास ही में की जाए। शोर की भूमि का अवशेष मुआवजा भी तत्काल वितरित किया जाए।”जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष प्रदेश के अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का तुरंत निराकरण किए जाने हेतु आड़े हाथों लिया।
जानिए क्या बोले किसान
अंतिम चरण के प्रभावित ग्राम  थोरा के किसान हरकेश चौहान ने मुख्यमंत्री से कहा कि “मुख्यमंत्री जी हमारे विधायक विकास पुरुष हैं। जेवर क्षेत्र आपके शासन से पहले नजर ही नहीं आता था। आपकी सरकार आने के बाद, जेवर का विकास हुआ। साथ ही गोल्डन प्रोजेक्ट का जेवर में आने के बाद, यह क्षेत्र पूरी दुनिया में रोशन हुआ है।
मोहम्मद अली ने भी माननीय मुख्यमंत्री जी से कहा कि “महाराज आपके आने के बाद जेवर के साथ-साथ पूरे प्रदेश में अमन चैन है।”
सुरेश वाल्मीकि ने कहा कि “मुख्यमंत्री जी आज हम आपके आवास पर अपने बच्चों के जीवन यापन के लिए आपसे मुलाकात करने के लिए आए हैं।”
लेखराज प्रजापति ने कहा कि “मुख्यमंत्री जी हम बर्तन बनाने का काम करते हैं और जमीन जाने के बाद, हमारे जीवन यापन उजड़ जाएगा, हमारे परिवारों के लिए कुछ करना चाहिए।”
श्री धर्म सिंह ने कहा कि “जब सूरज दिखाई देता है तो आप दिखाई देते हैं और आज जेवर के विकास में भी आप ही दिखाई देते हैं। नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए हम अपनी जमीन आपको समर्पित कर रहे हैं। हम देहात में रहते हैं और हम इस विकास में सहभागी बनने के लिए तैयार हैं।”
श्री सुशील शर्मा ने कहा कि “माननीय मुख्यमंत्री जी सन 2017 से पहले जेवर की स्थिति बहुत दयनीय थी और जेवर बहुत ही पिछड़ा हुआ था। प्रदेश में आपकी सरकार बनने के बाद जेवर की कहानी इतिहास रच रही है। अब जेवर का हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति हवाई जहाज में बैठेगा।”
अशोक पहलवान ने मुख्यमंत्री जी से कहा कि “2017 से पहले कि उत्तर प्रदेश को क्राइम और दुष्टता के लिए जाना जाता था, उत्तर प्रदेश को आपने राम राज्य बना दिया है।” श्री हरि बाबा ने कहा कि “महाराज तत्कालीन सरकारों ने हमारी जमीनों का अर्जेंसी क्लोज लगाकर अधिग्रहण कर लिया था।”

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close