किसानों की मांग पर गांवो का सर्वे जारी : जल्द पेश होगी विस्तृत रिपोर्ट, विकास का रास्ता होगा साफ
Noida News : किसान संगठनों द्वारा की गई विभिन्न मांगों के मद्देनजर, नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने भूलेख विभाग, वर्क सर्किल और नियोजन विभाग को निर्देश दिया है कि वे ग्रामों का सर्वे करें। इस दिशा में आवश्यक कार्यवाही शुरू की गई है और विभिन्न क्षेत्रों में सर्वे कार्य तेजी से किया जा रहा है।
विकास की प्रक्रिया हो सुनिश्चित
सोमवार, 23 दिसंबर 2024 को ग्राम शाहपुर गोवर्धनपुर में विशेष रूप से ग्राम की आबादी विनियमितिकरण के प्रकरणों के निस्तारण के लिए भूलेख विभाग, वर्क सर्किल और राजस्व विभाग की टीम ने मिलकर सर्वे कार्य किया। यह सर्वे ग्राम की सीमा, आबादी और पेरीफेरल क्षेत्रों के संबंध में किया जा रहा है ताकि नियोजन और विकास की प्रक्रिया को सुनिश्चित किया जा सके।
सर्वे का पहला चरण
बता दें सर्वे का काम 19 दिसंबर से कार्य प्रारंभ हो चुका है। पहले चरण को तहत पांच गांवों को चिन्हित किया गया है, जिसमें ग्राम झटटा में भूलेख विभाग की टीम द्वारा आबादी और पेरीफेरल संबंधी सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया। अब 23 दिसंबर को ग्राम शाहपुर गोवर्धनपुर में सर्वे किया गया। इसके बाद, टीम अलग-अलग गांवों में जाकर सर्वेक्षण पूरा करेगी और अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्राधिकरण को प्रस्तुत करेगी। प्राधिकरण सभी रिपोर्टें उत्तर प्रदेश शासन को सौंपेगा, जिसके बाद किसानों की मांगों का समाधान किया जाएगा।
नई समिति का गठन
बता दें नई समिति का गठन सरकार द्वारा 21 फरवरी को उत्तर प्रदेश राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक विशेष समिति का गठन किया गया था। इस समिति में मेरठ के मंडलायुक्त और गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी को शामिल किया गया। समिति ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट 27 अगस्त को शासन को प्रेषित की, जिसके आधार पर 1 दिसंबर को एक और नई समिति का गठन किया गया।
सर्वे का उद्देश्य और महत्व
यह सर्वे किसानों और ग्रामीणों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे ग्रामों की वर्तमान स्थिति का आकलन किया जाएगा और भविष्य में भूमि उपयोग और विकास योजनाओं को उचित रूप से लागू किया जा सकेगा। इसके साथ ही, यह सर्वे किसानों की उन समस्याओं को हल करने में मदद करेगा, जो उनके भूमि अधिकारों और विनियमितिकरण से संबंधित हैं।