×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेटर नोएडा कोर्ट नहीं पहुंचा यूट्यूबर एल्विश यादव, 10 जनवरी को सुनवाई, पुलिस ने मांगी मोबाइल डाटा रिपोर्ट

नोएडा (FBNews) : चर्चित यूट्यूबर और सांपों के जहर की तस्करी के मामले में कानूनी कारवाई का सामना कर रहे एल्विश यादव के मामले में अब 10 जनवरी को सुनवाई होगी। एल्विस को कल यानी सोमवार को जिला अदालत में पेश होना था, परंतु वह नहीं पहुंचा। उध, यूट्यूबर  एल्विश यादव, विनय यादव और ईश्वर यादव का मोबाइल फोन डाटा रिकवरी के लिए नोएडा पुलिस ने गाजियाबाद की विधि विज्ञान प्रयोगशाला, निवाड़ी भेजकर तत्काल रिपोर्ट देने का अनुरोध किया गया है।
10 जनवरी को पेश होगा एल्विश
उल्लेखनीय है कि नोएडा के सेक्टर-49 थाने में पीपुल्स फॉर एनिमल संस्था के पदाधिकारी गौरव गुप्ता ने एल्विश यादव और उसके साथियों के खिलाफ सांपों के जहर का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। सेक्टर 49 पुलिस इस मामले में चार्जशीट दायर कर चुकी है। फिलहाल वह इस मामले में जमानत पर है। यूट्यूबर एल्विश यादव के अधिवक्ता दीपक भाटी और प्रशांत राठी ने बताया कि एल्विश यादव मामले की सुनवाई अब 10 जनवरी को होगी।
मोबाइल डाटा रिकवरी के लिए लैब भेजा
सांपों के जहरीले खेल में फंस चुके यूट्यूबर एल्विश यादव, विनय यादव और ईश्वर यादव का मोबाइल फोन डाटा रिकवरी के लिए नोएडा पुलिस ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला, निवाड़ी भेजा है। मोबाइल डाटा रिपोर्ट समय पर नहीं भेजे जाने से नोएडा पुलिस प्रयोगशाला की धीमी रफ्तार से नाराज है। बताया जाता है कि जांच अधिकारी इंस्पेक्टर कैलाश नाथ ने  24 मई 2024 को मोबाइल डाटा को रिकवरी के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला को भेजा था, लेकिन इतने समय बाद भी रिपोर्ट नहीं भेजी गई, जिससे जांच में दिक्कत आ रही है।
मोबाइल डाटा में हैं अहम राज
डीसीपी नोएडा जोन, रामलखन सिंह ने डाटा रिकवरी के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला, निवाड़ी के संयुक्त निदेशक को पत्र भेजकर तत्काल डाटा रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने रिपोर्ट में देरी पर नाराजगी भी जाहिर की है। माना जा रहा है कि एल्विश यादव, विनय यादव और ईश्वर यादव से बरामद मोबाइल में सांपों के विष की तस्करी से जुड़े कई अहमराज छिपे होने का पूरा अनुमान है। यूट्यूबर एल्विश यादव के खिलाफ सेक्टर 49 थाने में एफआईआर दर्ज है।

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close